घटना कल्याण के पश्चिम में आधारवाड़ी चौक की है। यहां एक लड़की से प्रेम प्रसंग होने के शक में नवी मुंबई में रहने वाले प्रवीण चौधरी और त्रिवेश के बीच बहस होने लगी। प्रवीण कार लेकर किसी से मिलने आया था। विवाद बढ़ा तो प्रवीण ने कार स्टार्ट की और जाने लगा।
मुंबई। मुंबई के कल्याण इलाके में अफेयर को लेकर हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां भरत चौक पर लव ट्रायएंगल में दो युवकों के बीच बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक पर कार चढ़ाने की कोशिश की। वह काफी दूर तक बोनट पर लटका रहा और युवक कार को सड़क पर दौड़ाने लगा। इस बीच, युवक कार के पहिए के नीचे आते-आते बचा। बाद में युवक को सड़क पर फेंककर कार सवार युवक भाग निकला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
घटना कल्याण के पश्चिम में आधारवाड़ी चौक की है। यहां एक लड़की से प्रेम प्रसंग होने के शक में नवी मुंबई में रहने वाले प्रवीण चौधरी और त्रिवेश के बीच बहस होने लगी। प्रवीण कार लेकर किसी से मिलने आया था। विवाद बढ़ा तो प्रवीण ने कार स्टार्ट की और जाने लगा। इस पर त्रिवेश कार के आगे खड़ा हो गया और झगड़ा करने लगा। इधर, प्रवीण ने कार बढ़ा दी तो त्रिवेश बोनट पर चढ़ गया और किसी तरह खुद को बचाने की कोशिश करने लगा। बाद में वह सड़क पर गिर गया। जबकि प्रवीण कार लेकर भाग निकला।
कार पर चढ़े शख्स को घसीटने के बाद फरार हुए आरोपी
यह घटनाक्रम किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रवीण बिना रुके मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। मामले में ट्रैफिक पुलिस ने प्रवीण के खिलाफ केस दर्ज किया है। जबकि लोकल पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।