मुंबई की सड़कों पर पानी का बोतल लेकर जा रहे थे अंकल-आंटी, पुलिस ने जब रोककर तलाशी ली तो उड़ गए होश

मुंबई में ड्रग स्मगलर्स अपनी सप्लाई चेन को पुलिस से महफूज रखने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। मानखुर्द में दो बुजुर्गों को पुलिस ने करीब दो किलो ड्रग्स के साथ अरेस्ट किया है। 

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई (Mumbai) में ड्रग्स का कारोबार (Drug racket) कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को मुंबई के मानखुर्द (Mankhurd) में पुलिस ने दो बुजुर्गों के पास से करीब छह करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन बरामद की है। एक महिला और एक पुरुष बुजुर्ग पानी की बोतल में ड्रग्स लेकर जाते समय पकड़े गए हैं। पुलिस के अनुसार ड्रग्स का वजन करीब 1.9 किलोग्राम है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

लल्लूभाई परिसर में बुजुर्ग महिला की हुई गिरफ्तारी

Latest Videos

एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की इकाई -3 की एक टीम ने गुरुवार शाम मानखुर्द के लल्लूभाई परिसर में एक 52 वर्षीय महिला ड्रग पेडलर को पकड़ा। उन्होंने बताया कि महिला 67 वर्षीय व्यक्ति के साथ चल रही थी। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों बुजुर्गों को रोका। फिर तलाशी ली तो पानी की बोतल में मादक पदार्थ मिले। पुलिस ने पानी की दो बोतलों में छिपाकर रखे 1.935 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया। अधिकारी ने कहा कि महिला और उसके साथी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पुरुष आरोपी इसके पहले भी अरेस्ट हो चुका है। 

कोलकाता में मेडिकल वीजा पर ड्रग तस्करी करते पकड़े गए

डीआरआई ने बीते हफ्ते कोलकाता एयरपोर्ट पर 113 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की थी। डीआरआई ने हेरोईन के साथ दो महिलाओं समेत तीन अफ्रीकन नागरिकों को भी अरेस्ट किया था। हेरोइन की मात्रा 16.15 किलो आंकी गई थी। डीआरआई के अधिकारी ने कहा कि 30 मार्च को फ्लाइट आने पर चेकिंग शुरू हुई। एक एक व्यक्ति और उनके सामानों की जांच शुरू हुई। जांच के दौरान एक ट्राली बैग में कुछ संदिग्ध सामान निकले। तीन से चार ट्राली बैग की जांच में भूरे रंग का पाउडर मिला। यह पैकेट में था और छिपाया गया था। अच्छे से तलाशी लेने पर करीब 14 एक समान पैकेट मिले। फिर एक्सपर्ट ने जांच किया तो पैकेट में हेरोइन के होने की पुष्टि हो गई। इसके बाद हेरोइन जिनके सामानों के साथ पकड़ी गई, उनको अरेस्ट कर लया गया। डीआरआई के अनुसार तीन अफ्रीकन मूल के लोगों को अरेस्ट किया गया था। गिरफ्तार लोगों में दो महिलाएं भी शामिल थीं। पुरुष केन्या का रहने वाला था। गिरफ्तार तीन में से दो यात्री मेडिकल वीजा पर आए थे जबकि एक व्यावसायिक वीजा पर भारत आया था। 

यह भी पढ़ें:

125 वर्षीय स्वामी शिवानंद की विनम्रता के कायल हुए पीएम मोदी-राष्ट्रपति भी, जानिए क्यों तोड़ना पड़ा दोनों को प्रोटोकॉल

महाराष्ट्र में कौन सी खिचड़ी पक रही, देर रात राज ठाकरे से मिलने पहुंचे नितिन गडकरी, बोले-नया घर देखने आया था

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal