मुंबई में पकड़ाया 50 लाख कीमत का दो मुंहा सांप

नवी मुंबई पुलिस ने लाल रंग का दो मुँहा सांप सैंड बोआ बरामद किया है। इस सांप की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। 

ठाणे. महाराष्ट्र के नवी मुंबई में लाल रंग का दो मुँहा सांप सैंड बोआ बरामद हुआ है और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सांपों की यह प्रजाति वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित है।

50 लाख है कीमत

Latest Videos

नवी मुंबई पुलिस के सहायक निरीक्षक नीलेश राणे ने बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने रविवार को नवी मुंबई के पनवेल इलाके में बस स्टैंड के क्षेत्र में नजर रखी और प्रसाद जाधव (20) नाम के एक व्यक्ति के पास से सांप को जब्त कर लिया। बाजार में इस सांप की कीमत करीब 50 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि जाधव सांप को बेचने की कोशिश कर रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता तथा वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

जहरीला नहीं होता है सांप 

इस प्रजाति के सांपों का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य प्रसाधन बनाने में और काला जादू करने में किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी बहुत मांग है। यह सांप जहरीला नहीं होता है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts