संजय राउत का दावा: रेस में नहीं हैं शरद पवार, शिवसेना से ही होगा महाराष्ट्र का अगला CM

महाराष्ट्र में अगले 48 घंटों में अगर किसी पार्टी ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया तो राज्य में संवैधानिक संकट शुरू हो जाएगा। इस बीच शिवसेना की ओर से एक बार फिर दावा किया गया कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री हमारी पार्टी से ही होगा।

Asianet News Hindi | Published : Nov 5, 2019 6:16 AM IST

मुंबई। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे को आए 12 दिन वक्त हो गया है मगर अभी तक राज्य में नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है। बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन ने मिलकर चुनाव लड़ा था। बहुमत से ज्यादा सीटें भी हासिल कीं, मगर ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री और कैबिनेट में बराबर के बंटवारे के विवाद को लेकर दोनों दलों में अभी तक बात बन नहीं पाई है।

इसी हफ्ते 9 नवंबर को निवर्तमान विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। अगले 48 घंटों में अगर किसी पार्टी ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया तो राज्य में संवैधानिक संकट शुरू हो जाएगा। इस बीच शिवसेना की ओर से एक बार फिर दावा किया गया कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री हमारी पार्टी से ही होगा।

हमारा ही होगा मुख्यमंत्री

संजय राउत ने न्यूज एजेंसी एएनआई और पीटीआई से बातचीत में कहा, "अगला मुख्यमंत्री (महाराष्ट्र का) शिवसेना का ही होगा। आप देखेंगे, महाराष्ट्र की राजनीति का चेहरा बादल रहा जिसे हंगामा कहा जा रहा है वो हंगामा नहीं है। वो अधिकार और न्याय की लड़ाई है। हमारी जीत होगी।" हालांकि राउत ने यह भी माना कि उनकी पार्टी के पास सरकार बनाने के लिए फिलहाल पर्याप्त संख्याबल नहीं है। यह भी कहा कि एनसीपी चीफ शरद पवार मुख्यमंत्री बनने की रेस मेन नहीं हैं।

 

बहुमत के लिए 145 विधायकों की जरूरत

बताते चलें कि नतीजों में बीजेपी को 105 सीटें मिली थीं जबकि शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44. सीटें मिली थीं। बाकी सीटों पर अन्य छोटे-छोटे दल और निर्दलीय चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे। विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 है।

दिल्ली में बड़े नेताओं की हुई मीटिंग

महाराष्ट्र नतीजों के बाद से लगातार सरकार बनाने को लेकर तरह तरह की अटकलों का बाजार गरम है। सोमवार को नई दिल्ली में एनसीपी चीफ शरद पवार ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाक़ात की थी। मुलाक़ात के दौरान कांग्रेस के सीनियर नेता एके एंटनी भी मौजूद थे। बाद में शरद पवार ने कहा कि उन्हें नतीजों में विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है। जिसके पास संख्याबल है वह सरकार बनाए। सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मुलाक़ात की थी। मीटिंग के बाद उन्होंने दावे से कहा कि राज्य में सरकार बन जाएगी। हालांकि सरकार कैसे बनेगी इस बात का खुलासा उन्होंने नहीं किया।

Share this article
click me!