कांग्रेस नेता ने गड़करी को दी थी BJP छोड़ने की सलाह, मिला था ऐसा जवाब, केन्द्रीय मंत्री ने बताया रोचक किस्सा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं नितिन गडकरी। उन्होंने बताया कि जब वो छात्र नेता थे तब मुझे कांग्रेस नेता ने बीजेपी छोड़ने की सलाह दी थी। 

नागपुर. अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। नागुपर दौरे पर पहुंचे गड़करी ने कहा मैं कांग्रेस में जाने से अच्छा कुएं में कूदना पसंद करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी विचारधारा कांग्रेस से मेल नहीं खाती है। नितिन गड़करी ने बताया उनके दोस्त और कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर ने उन्हें कांग्रेस ज्वाइन करने की सलाह दी थी। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि दिन अच्छे हों या फिर बुरे एक बार जिसका हाथ पकड़ लिया उसे नहीं छोड़ना ठीक नहीं है।  

इस्तेमाल करके नहीं फेंकना चाहिए
नितिन गडकरी ने कहा- किसी को कभी भी इस्तेमाल करके उसे फेंकना नहीं चाहिए। अगर आपने एक बार किसी का हाथ थामा है तो फिर अच्छे दिन हों या बुरे दिन, उसे लगातार थामे रखें। 
उन्होंने यह बात नागपुर में उद्यमियों को संबोधित करते हुए एक सम्मेलन में कही। 

Latest Videos

छात्र नेता थे जब दी गई थी सलाह
नितिन गडकरी ने कहा कि मेरे दोस्त ने मुझे उसे समय कांग्रेस में आने का ऑफर दिया था जब मैं छात्र नेता था और भाजपा हार जाती थी। ऐसे में उनके दोस्त और कांग्रेस नेता ने उन्हें उनके बेहतर भविष्य के लिए कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। 

संसदीय बोर्ड से हटाए गए हैं गडकरी
बता दें कि हाल ही में नितिन गड़करी को हाल ही में बीजेपी की सबसे ताकतवर कमेटी संसदीय बोर्ड से हटाया गया है। उनके साथ मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी इस बोर्ड से हटा दिया गया है। महाराष्ट्र में अब नितिन गडकरी की जगह देवेन्द्र फडणवीस को शामिल किया गया है। वहीं, मध्यप्रदेश से शिवराज की जगह सत्यनारायण जटिया को शामिल किया गया है। बता दें कि नितिन गड़करी कई बार ऐसा बयान दे चुके हैं जिसके बाद उनकी ही पार्टी में असमंजस बढ़ गया था।

इसे भी पढ़ें- गुलाम नबी आजाद बोले- कांग्रेस को दुआ नहीं दवा की जरूरत, पार्टी नेतृत्व के पास नहीं चीजें ठीक करने का वक्त

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh