संजय राउत का BJP पर हमला, बोले- शिवसेना प्रखर हिंदूवादी, कश्मीर में महबूबा के साथ आने पर विचारधारा कहां गई थी?

Published : Mar 22, 2022, 03:05 PM IST
संजय राउत का BJP पर हमला, बोले- शिवसेना प्रखर हिंदूवादी, कश्मीर में महबूबा के साथ आने पर विचारधारा कहां गई थी?

सार

दरअसल, नासिक में पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर हिंदुत्व को लेकर सवाल किए थे। फडणवीस ने कहा था कि अब भगवा की जिम्मेदारी सिर्फ भाजपा पर है। हम देख रहे हैं कि दूसरे क्या कर रहे हैं। 

नागपुर। महाराष्ट्र की राजनीति में हिंदुत्व के मुद्दे पर भाजपा और शिवसेना आमने-सामने हैं। मंगलवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शिवसेना एक प्रखर हिंदूवादी पार्टी है, आज भी है और कल भी रहेगी। राजनीतिक विचारधारा का सवाल BJP से पूछना चाहिए जब कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के साथ BJP ने सरकार बनाई तब इनकी राजनीतिक विचारधारा कहां गई? मेरे पास ऐसे कई सवाल हैं लेकिन मैं वो नहीं कहना चाहता।

इससे पहले उन्होंने कहा था कि शिवसेना का हिंदुत्व अंगार और मशाल की तरह है। बाकी सब भंगार है। हिंदुत्व के मुद्दे पर हम ना तो भटके हैं, ना ही इसे छोड़ेंगे। लेकिन जो लोग हमें जनाब सेना कह रहे हैं, उन्हें हमारे इतिहास और उनके पिछले कार्यों को देखना चाहिए। उन्हें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि बीजेपी ने आतंकियों से हाथ मिलाया था। हम महाराष्ट्र में लोगों को बताएंगे कि असली जनाब सेना कौन है?

यह भी पढ़ें- संजय राउत बोले- द कश्मीर फाइल्स में सच छुपाया, भाजपा राष्ट्रीय पुरस्कार देगी, डायरेक्टर को मिलेगा पद्मश्री

हिंदुत्व को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने ये कहा था...
दरअसल, नासिक में पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर हिंदुत्व को लेकर सवाल किए थे। फडणवीस ने कहा था कि अब भगवा की जिम्मेदारी सिर्फ भाजपा पर है। हम देख रहे हैं कि दूसरे क्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना का हिंदुत्व पहले जैसा नहीं रहा। शिवसेना का हिंदुत्व अब कुटिल हिंदुत्व हो गया है। वे हमें हिंदुत्व मत सिखाएं। हिंदुत्व को शब्दों की बौछार करने की जरूरत नहीं है। हमारा हिंदुत्व एक आस्थावान हिंदुत्व है। ऐसा हिंदुत्व नहीं है, जो केवल सत्ता के लिए होता है। 

यह भी पढ़ें- The Kashmir Files के नाम पर सिर्फ राजनीति से नहीं चलेगा काम, बीजेपी बताए कब होगी घर वापसी-संजय राउत

यह भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान को बहुत पसंद आया The Kashmir Files का वो धांसू डायलॉग, उन्हीं के अंदाज में सुनिए

यह भी पढ़ें- -'द कश्मीर फाइल्स' को देख शिवराज सिंह चौहान के खड़े हो गए रोंगटे, पढ़ें सीएम ने किस तरह बयां किया वो दर्द

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्‌टी

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?
Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी