सार
"द कश्मीर फाइल्स' रोजाना बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। एक तरफ जहां कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि बीजेपी इसे एक तरह के प्रोपेगेंडा के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। तो वहीं बीजेपी के तमाम नेता इसे देखने के लिए जा रहे हैं।
भोपाल (मध्य प्रदेश). 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान हुए कश्मीरी पंडितों के पलायन जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी "द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) रोजाना बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। एक तरफ जहां कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि बीजेपी इसे एक तरह के प्रोपेगेंडा के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। तो वहीं बीजेपी के तमाम नेता इसे देखने के लिए जा रहे हैं और तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि फिल्म में सच दिखाया हुआ है। जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( shivraj singh chouhan) अपने मंत्री और पत्नी साधना सिंह (Sadhana Singh) के साथ फिल्म देखी। इसे देखने के बाद उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए मीडिया के सामने फिल्म का एक मशहूर डॉयलाग बोला है।
सुनिए सीएम शिवराज ने क्या बोला वो डॉयलाग
दरअसल, सीएम शिवराज ने बुधवार रात "द कश्मीर फाइल्स' देखी। इस दौरान उन्होंने फिल्म का एक डॉयलाग भी बोलते हुए कहा-फिल्म में एक डायलॉग है कि 'जब सच पैदा होता है, तब तक झूठ दुनिया का एक चक्कर लगा लेता है'' सीएम ने कहा-हमारे कश्मीरी भाई-बहनों के साथ जो अत्याचार हुए हैं, उसकी दुनिया में कहीं मिसाल नहीं मिलती है।
सीएम ने फिल्म के लिए अनुपम खेर को दिया धन्यवाद
सीएम शिवराज ने कश्मीरी पंडितों की सच्चाई उजागर करने के लिए अनुपम खेर (Anupam Kher) और विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का धन्यवाद जताया। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि उनके साहस को भी मैं प्रणाम करता हूं। देश में जो लोग नहीं जानते थे, अब वह भी जानेंगे। यह हमारा सौभाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हैं और कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हट गई है। कश्मीर की परिस्थितियां अब बदलती जा रही हैं।
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे जमकर तारीफ
11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, भाषा सुम्बली, पल्लवी जोश ने अभिनय किया है। लोग इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के एक्टर और इसको बनाने वाले फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं।