
पुणे (महाराष्ट्र). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र पहुंच रहे हैं। जहां वह राज्य और उसकी जनता को कई सौंगातें देने वाले हैं। बताया जा रहा है कि पीएम सबसे पहले पुणे के देहू गांव पहुंचेंगे, जहां संत तुकाराम की मूर्ति और मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम को मुंबई आएंगे, जहां कई योजानाओं की शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पीएम मुंबई समाचार के द्विशताब्दी महोत्सव (द्विशताब्दी उत्सव) में भाग लेंगे। अखबार 200 वर्षों से लगातार समाचार प्रकाशित कर रहा है। इस कार्यक्रम में पीएम के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी पहुंचेंगे। दोनों नेता मंच पर एकसाथ दिखेंगे और मुलाकात भी होगी।
शाम 4 बजे के बाद पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी आज शाम करीब 4:15 बजे मुंबई के राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम करीब छह बजे प्रधानमंत्री मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में मुंबई समाचार के द्विशताब्दी महोत्सव में हिस्सा लेंगे।
तीन साल पहले इस भवन की राष्ट्रपति ने रखी थी आधार शिला
बता दें कि पीएम मोदी मुंबई में जिस जल भवन का उद्घाटन करने वाले हैं वह 1885 से महाराष्ट्र के राज्यपाल का आधिकारिक निवास रहा है। इस भवन को गिराकर नए भवन की आधार शिला साल 2019 में भारत के राष्ट्रपति के द्वारा रखी गई थी। पुराने भवन की सभी विशिष्ट विशेषताओं को नवनिर्मित भवन में संरक्षित किया गया है।
कौन थे संत तुकाराम जिनके मंदिर का भव्य उद्घाटन
पीएम मोदी जिन संत संत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं वह कौन थे, दरअसल, तुकाराम एक संत और कवि थे, जिन्हें भक्ति कविता और कीर्तन के रूप में जाने जाना जाता है। उन्होंने कईआध्यात्मिक गीत भी लिखे हैं। उनके निधन के बाद पुणे में एक शिला मंदिर बनाया गया था, लेकिन कोई बड़ा मंदिर नहीं बनाया गया था। अब पुणे में ही संत तुकाराम का एक भव्य मंदिर तैयार किया गया है। जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करने वाले हैं।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।