पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो का टिकट खरीदकर की यात्रा, ट्रेन में बैठे स्कूली छात्रों से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे मेट्रो लाइन का भी उद्घाटन किया। इस प्रोजेक्ट की आधारशिला 24 दिसंबर, 2016 को प्रधान मंत्री मोदी ने रखी थी। इस दौरन उन्होंने कुल 32.2 किमी के 12 किमी के खंड का उद्घाटन किया। इस परियोजना की लागत 11,400 करोड़ रुपए अधिक है। इस मौके पर पीएम ने गरवारे मेट्रो स्टेशन से आनंदनगर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी की। 

पुणे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm nerendra modi) ने शनिवार को पुणे नगर निगम परिसर में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल भी मौजूद थे। 1,850 किलोग्राम गनमेटल से बनी इस प्रतिमा की ऊंचाई 9.5 फीट है। 

11,400 करोड़ से चलेगी मेट्रो
इसके बाद प्रधानमंत्री ने पुणे मेट्रो लाइन का भी उद्घाटन किया। इस प्रोजेक्ट की आधारशिला 24 दिसंबर, 2016 को प्रधान मंत्री मोदी ने रखी थी। इस दौरन उन्होंने कुल 32.2 किमी के 12 किमी के खंड का उद्घाटन किया। इस परियोजना की लागत 11,400 करोड़ रुपए अधिक है। इस मौके पर पीएम ने गरवारे मेट्रो स्टेशन से आनंदनगर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी की। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने लिए खुद मेट्रो का टिकट लिया। इस दौरान उन्होंने मेट्रो में सवार स्कूली छात्रों से बातचीत भी की।  

पोलैंड बॉर्डर पर Asianet news : भारत के अलावा यहां किसी देश के मंत्री नहीं, मोदी की तारीफ कर रही पोलिश सरकार

Latest Videos

1080 करोड़ की मुला-थुला नदी परियोजाना 
इस मौके पर उन्होंने मुला-मुथा नदी परियोजनाओं के कायाकल्प और प्रदूषण उन्मूलन की आधारशिला भी रखी। 1080 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजना से नदी के 9 किमी खंड का कायाकल्प किया जा रहा है। इसमें नदी किनारों का संरक्षण, इंटरसेप्टर सीवेज नेटवर्क, सार्वजनिक सुविधाएं, नौका विहार जैसे कार्य शामिल होंगे। मुला-मुथा नदी प्रदूषण परियोजना "वन सिटी वन ऑपरेटर" की अवधारणा पर होगी। इसमें 1,470 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी। इस परियोजना के तहत कुल 11 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का निर्माण किया जाएगा, जिनकी कुल क्षमता लगभग 400 एमएलडी होगी। प्रधानमंत्री पुणे के बालेवाड़ी में निर्मित आरके लक्ष्मण आर्ट गैलरी-संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे। संग्रहालय का मुख्य आकर्षण मालगुडी गांव पर आधारित एक लघु मॉडल है जिसे श्रव्य-दृश्य प्रभावों के माध्यम से जीवंत बनाया जाएगा। कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण द्वारा बनाए गए कार्टूनों को संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा।

रूस ने सीजफायर के नाम पर दिया धोखा, मारियुपोल पर बरसाए बम, कल फिर वार्ता की मेज पर होंगे दोनों देश

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो