
मुंबई: सहकारी लोन पीएमसी बैंक के एक और डिपोजिटर की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिवारवालों ने मौत का कारण इलाज का खर्च नहीं उठा पाना बताया है। 74 वर्षीय एंड्रयू लोबो का गुरुवार देर शाम ठाणे के पास काशेली में उनके घर पर निधन हो गया।
अकांउट में जमा थे 26 लाख रुपए
एंड्रयू लोबो पीएमसी बैंक पर आरबीआई द्वारा कैश लिमिट लगाए जाने के बाद से मारे जाने वाले आठवें डिपोजिटर हैं। आरबीआई के इस फैसले के बाद 23 सितंबर को एक और डिपोजिटर ने आत्महत्या कर ली थी। लोबो के बैंक खाते में 26 लाख से अधिक रुपए जमा थे। लोबो इस जमा राशि के ब्याज से अपना गुजारा करते थे।
जानकारी के मुताबिक, दो महीने पहले उनके फेफड़े में इंफेक्शन हो गया था, जिसके लिए उन्हें नियमित दवाओं और डॉक्टरों के इलाज की जरूरत थी। उनका पैसा बैंक में अटका हुआ था जिसके कारण उनका ईलाज पूरा नहीं हो पाया।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।