इंदिरा गांधी को लेकर राउत के बयान पर मचा बवाल, आदित्य ठाकरे ने शिवसेना का तरफ से दी सफाई

महाराष्ट्र में मंत्री आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे इंदिरा गांधी का बेहद सम्मान करते थे और उन्होंने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर पार्टी नेता संजय राउत का विवादित बयान अलग संदर्भ में लिया गया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2020 6:32 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में मंत्री आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे इंदिरा गांधी का बेहद सम्मान करते थे और उन्होंने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर पार्टी नेता संजय राउत का विवादित बयान अलग संदर्भ में लिया गया। शिवसेना सांसद राउत ने बुधवार को इंदिरा गांधी की गैंगस्टर करीम लाला से मुलाकात संबंधी अपने बयान से राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस ने राउत के विवादित बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्हें सही जानकारी नहीं है। राउत ने गुरुवार को अपना बयान वापस ले लिया। यहां पत्रकारों से आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी शिवसेना का कोई कार्यकर्ता कभी भी पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ अप्रिय टिप्पणी नहीं करेगा।

राउत का बयान गलत संदर्भ में लिया गया 
संजय राउत का बयान अलग संदर्भ में लिया गया है। दिवंगत बाला साहेब ठाकरे के मन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के प्रति जिस तरह का सम्मान था मुझे नहीं लगता कि कोई भी शिवसैनिक ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करेगा।

राउत के अपने विवादित बयान को वापस लेने के बाद आदित्य ने कहा, "करीम लाला जी एक पठान नेता थे। बाद में वह क्या बने, मैं नहीं जानता। मुलाकात को लेकर यह राउत जी का अवलोकन है, लेकिन अब मुद्दा खत्म हो गया है।"

क्या है मामला ? 
शिवसेना नेता संजय राउत ने बयान दिया था कि इंदिरा गांधी दाउद इब्राहिम से मिलती थी और मुंबई का पुलिस अफसर अंडरवर्ल्ड तय करता है। इसके बाद से इस बयान पर बवाल मचा हुआ है। भाजपा और उसके सहयोगी इस बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं। कांग्रेस ने संजय राउत के इस बयान पर नाराजगी जताई है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने रहस्यमय तरीके से कहा कि उनकी पार्टी "जो भी कीमत होगी, उसे चुकाने के लिये तैयार है" लेकिन दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ बयानों को बर्दाश्त नहीं करेगी। मामले के तूल पकड़ने के बाद ही आदित्य ठाकरे ने इस मामले पर अपनी सफाई दी है। 

Share this article
click me!