शिवसेना के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रवीन्द्र वायकर को मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में मुख्य समन्वयक नियुक्त किया गया। इस पद पर वह जन शिकायतों से जुड़े मामले देखेंगे।
मुंबई. शिवसेना के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रवीन्द्र वायकर को मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में मुख्य समन्वयक नियुक्त किया गया। इस पद पर वह जन शिकायतों से जुड़े मामले देखेंगे।
यह पद महाराष्ट्र CMO में पहले नहीं हुआ करता था
ऐसा पहली बार हुआ है, जब महाराष्ट्र सीएमओ में ऐसा कोई पद सृजित किया गया है। यहां जारी एक सरकारी आदेश के अनुसार सीएमओ में मुख्य समन्वयक का पद कैबिनेट मंत्री के दर्जे का होगा।
वायकर जन शिकायतों को देखेंगे
आदेश में कहा गया है कि वायकर जन शिकायतों से संबंधित मामले देखेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने आने वाले लोगों द्वारा दिये जाने वाले ज्ञापनों को स्वीकार करेंगे।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)