बागी एकनाथ शिंदे ने कहा-शिवसेना को महा विकास अघाड़ी के चंगुल से बचाने के लिए की है बगावत

Maharashtra Political Crisis शिंदे की अपील पार्टी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के वफादार शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा उनके नेतृत्व वाले बागी विधायकों के बैनरों को हटाने, कुछ स्थानों पर पथराव करने और पुणे में एक विधायक के कार्यालय में तोड़फोड़ करने के बाद विरोध प्रदर्शन करने के बाद आई है।

मुंबई। शिवसेना (Shiv Sena) के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि शिवसेना कार्यकर्ताओं को समझना चाहिए कि वह पार्टी को महा विकास अघाड़ी (MVA) के चंगुल से बचाने के लिए लड़ रहे हैं। वह महा विकास अघाड़ी के बेमेल गठबंधन से पार्टी को बचाने के लिए आगे आए हैं और इसके लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।

शिंदे की यह अपील पार्टी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के वफादार शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा उनके नेतृत्व वाले बागी विधायकों के बैनरों को हटाने, कुछ स्थानों पर पथराव करने और पुणे में एक विधायक के कार्यालय में तोड़फोड़ करने के बाद विरोध प्रदर्शन करने के बाद आई है।

Latest Videos

मराठी में ट्वीट कर शिंदे ने की अपील

बागी विधायकों के ग्रुप के साथ गुवाहाटी में डेरा डाले हुए महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे ने मराठी में एक ट्वीट में कहा कि मेरे प्यारे शिवसेना कार्यकर्ताओं, एमवीए की साजिश को समझने की कोशिश करो। मैं शिवसेना और शिवसेना कार्यकर्ताओं को एमवीए के अजगर के चंगुल से छुड़ाने के लिए लड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं इस लड़ाई को शिवसेना कार्यकर्ताओं के हित में समर्पित करता हूं।

बागियों ने कांग्रेस-एनसीपी का साथ छोड़ने की पहले रखी थी शर्त

शिंदे और उनके समर्थकों ने पहले कहा था कि वे चाहते हैं कि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के साथ अप्राकृतिक महा विकास अघाड़ी गठबंधन से बाहर निकले और भाजपा के साथ फिर से गठबंधन करे।

उद्धव ठाकरे ने भी की भावुक अपील...

शुक्रवार को शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भावुक अपील की है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मान लीजिए कि हमारे साथ कोई नहीं है। आईए अब हमसब मिलकर नई शिवसेना को बनाएं। ठाकरे ने यह भी कहा कि जिनको लगता है कि उनका भविष्य बागी नेताओं के साथ बेहतर हो सकता है वह जान सकता है। पढ़िए पूरी स्टोरी

शिवसेना का असली चेहरा कौन होगा?

शिवसेना पर कब्जे के लिए साम-दाम-दंड-भेद के तीर खुलकर छोड़े जा रहे हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना के बागी विधायक नेता एकनाथ शिंदे की लीगल टीमें, पार्टी पर दावा को मजबूत करने के लिए मंथन कर रहीं। हालांकि, पार्टी का असली दावेदार कौन होगा यह...पढ़िए पूरी स्टोरी

यह भी पढ़ें:

नितिन देशमुख ने शिंदे गुट पर लगाया जबरिया साथ रखने का आरोप, वायरल फोटो कुछ और कहानीं बयां कर रही

राष्ट्रपति चुनावों में वोटिंग से वंचित रह चुके हैं ये राज्य, जानिए पूरा इतिहास

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News