सार
Maharashtra Shiv Sena Political Crisis गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे ने 42 शिवसेना और 7 निर्दलीय विधायकों के साथ फोटो जारी कर शक्ति प्रदर्शन किया है। इसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- हम एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने के लिए तैयार हैं। बस शिंदे मुंबई आकर उद्धव से बात करें।
Maharashtra Political crisis: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संग्राम में जोड़तोड़ की राजनीति चरम पर है। शिवसेना के बागी विधायकों के खेमे की लगातार बढ़ रही संख्या ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बैकफुट पर ला दिया है। हालांकि, उद्धव गुट बागियों को मनाने और विधायकों की वापसी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा। एकनाथ शिंदे के साथ गए सेना के एमएलए नितिन देशमुख के वापस होने के बाद सियासी दांवपेंच और बढ़ने लगे हैं। देशमुख ने एकनाथ शिंदे गुट पर आरोप लगाया था कि उनको जबरन ले जाया गया था और इंजेक्शन लगाकर उनको बेहोश करने की कोशिश की गई। उन्होंने दावा किया कि वह किसी तरह वहां से भाग निकले। हालांकि, उनके दावों के बीच एकनाथ शिंदे के साथ उनके फोटो भी वायरल हो रहे। इस फोटो में दोनों राजी खुशी साथ-साथ प्लेन में दिख रहे हैं।
क्या आरोप लगाया था नितिन देशमुख ने?
दरअसल, नितिन देशमुख उन बागी विधायकों में शामिल थे जो शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के साथ थे। लेकिन सूरत से नागपुर पहुंचने के बाद उन्होंने कई चौकाने वाले दावे कर एकनाथ शिंदे व बीजेपी पर बड़े आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि वह साथ आने से मना करने लगे तो उनको अस्पताल ले जाया गया। वहां ले जाने के बाद 20 से 25 लोगों ने जबरन इंजेक्शन लगाया। वे इंजेक्शन क्या थे, देशमुख ने बताया कि उसके बारे में पता नहीं था। उन्होंने बताया कि उनको बेहोश करने की कोशिश की गई, जिससे वह कुछ समझ नहीं पाएं। नितिन देशमुख ने कहा कि वह उद्धव ठाकरे के शिवसैनिक थे, शिवसेना में ही रहेंगे।
नीतिन देशमुख की पत्नी ने लगाया था अपहरण का आरोप
विधायक नितिन देशमुख की पत्नी प्रांजलि ने भी बुधवार केा अपने पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। प्रांजलि का कहना था कि उनके पति और शिंदे के बीच नोकझोंक हुई थी, जिसके बाद से ही नितिन गायब हैं और उनका फोन भी नहीं लग रहा है। जबकि देशमुख के गायब होने को लेकर संजय राउत का दावा था कि उन्हें हार्टअटैक आया है। इसके बाद भी भाजपा के लोग उन्हें बंधक बनाकर रखे हुए हैं। पुलिस इस मामले की पूरी जांच करेगी।
यह भी पढ़ें:
दिनकर गुप्ता होंगे NIA के नए चीफ, पंजाब पुलिस के रह चुके हैं डीजीपी
राष्ट्रपति चुनावों में वोटिंग से वंचित रह चुके हैं ये राज्य, जानिए पूरा इतिहास