अयोध्या: SC के फैसले के बाद दोपहर में RSS चीफ मोहन भागवत करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Published : Nov 09, 2019, 09:22 AM ISTUpdated : Nov 09, 2019, 09:26 AM IST
अयोध्या: SC के फैसले के बाद दोपहर में RSS चीफ मोहन भागवत करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

सार

माना जा रहा है कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस अयोध्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सिलसिले से जुड़ा है। बताते चलें कि संघ प्रमुख समेत पार्टियों के तमाम नेताओं ने लोगों से सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की है।

नागपुर. दशकों से जारी रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में आज अहम दिन है। चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगी। फैसले को लेकर देशभर में तगड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। यूपी समेत कई राज्यों में स्कूल-सोलेज बंद कर दिए गए हैं। इस बीच खबर आ रही है कि संघ प्रमुख दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद दोपहर एक बजे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख  मोहन भागवत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। माना जा रहा है कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस अयोध्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सिलसिले से जुड़ा है। बताते चलें कि संघ प्रमुख समेत पार्टियों के तमाम नेताओं ने लोगों से सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की है।


सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

बताते चलें कि फैसले से पहले सुप्रीम कोर्ट परिसर में भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के बाहर सुरक्षा बालों को तैनात किया गया है। कोर्ट के इलाके के आस-पास 144 लगा दी गई है। फैसला सुनाने वाले जजों की भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंसानियत शर्मसारः साहूकार का कर्ज चुकाने के लिए किसान ने 8 लाख में बेच दी किडनी!
महाराष्ट्र सरकार ने क्यों बंद करवा दिए Ola Electric के 75 शोरूम?