उम्र एक मगर आदित्य ठाकरे से ज्यादा अमीर, कौन है विधानसभा चुनाव लड़ रहा ये 'लड़का'

ऋतुराज, महाराष्ट्र में एजुकेशन किंग के नाम से मशहूर डी. वाई. पाटील के पड़पोते हैं और इनकी संपत्ति, उम्र से बहुत ज्यादा है। 

मुंबई/कोल्हापुर. महाराष्ट्र में इस बार कई युवा चेहरे विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की काफी चर्चा है। एक नाम ऋतुराज पाटिल का भी है। दोनों युवा नेताओं की उम्र 29 साल है। हालांकि संपत्ति के मामले में ऋतुराज के सामने आदित्य ठाकरे कहीं नहीं ठहरते।

ऋतुराज, महाराष्ट्र में एजुकेशन किंग के नाम से मशहूर डी. वाई. पाटील के पड़पोते हैं। इनकी संपत्ति, उम्र से बहुत ज्यादा है। कोल्हापुर दक्षिण विधानसभा से चुनाव लड़ रहे इस युवा नेता की कुल संपत्ति 34 करोड़ है। संपत्ति की ये जानकारी हलफनामे में सामने आई है।

Latest Videos

नामांकन के दौरान प्रस्तुत हलफनामे के अनुसार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे इस युवा नेता के पास जमीन, गहने, बैंक बैंलेंस और गाड़ियों के रूप में करोड़ों रुपये की संपत्ति है। घोषणा के अनुसार इनकी कुल संपत्ति 34 कोटी 35 लाख 65 हजार 437 रुपये की है। शादीशुदा युवा नेता के पास चार लाख कीमत की दुकाटी बाइक भी है। पोर्शे और फोर्ड की दो कारण भी हैं। पोर्शे कार की कीमत दो करोड़ 62 लाख 33 हजार 257 रुपये है। जबकि फोर्ड कार की कीमत 27 लाख रुपये है।

हीरे और सोने के गहने
युवा नेता के पास 4 लाख 60 हजार 635 रुपये के हीरे और 4 लाख 65 हजार 131 रुपये कीमत का सोना है। 11 करोड़ 47 लाख 7 हजार 297 रुपये वैल्यू के खेत, घर और इमारत के मालिक भी हैं। 4 लाख 1 हजार 320 रुपये की दुकाटी, 55  हजार 787 रुपये की सुजुकी बाइक भी है।

कर्ज पर दिए हैं 16 करोड़ रुपये
ऋतुराज ने करीब 16 करोड़ रुपये से ज्यादा कर्ज बांट रखा है। होटल सयाजी को 11 लाख 64 हजार 840 रुपये, डी. वाई. पाटिल हॉस्पिटल को 42 लाख 72  हजार रुपये, गजानन एग्रो फार्मर को 13 करोड़ 95 लाख 27 हजार 999 रुपये और अपने भाई पृथ्वीराज पाटिल को 1 करोड़ 72 लाख 60 हजार रुपये का कर्ज देने की जानकारी हलफनामे में दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार