
मुंबई. मामला अगस्त का है। 27 साल के कैब ड्राइवर राजेश कुमार बहादुर राम ने एक दिन 31 वर्षीय एक्ट्रेस को वीडियो कॉल किया। एक्ट्रेस ने जैसे ही कॉल रिसीव किया, कैब ड्राइवर ने कपड़े उतार दिए और हस्तमैथुन करन लगा। यह देखकर एक्ट्रेस शॉक्ड रह गई। ड्राइवर उस वक्त शराब पीये हुए था। एक्ट्रेस ने चुप रहना मुनासिब नहीं समझा। उसने कैब ड्राइवर को सबक सिखाने की ठान ली। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कैब ड्राइवर की हरकत शेयर की दी। साथ ही पुलिस में भी शिकायत दर्ज करा दी। आखिरकार लंबे प्रयास के बाद पुलिस ने उत्तराखंड से आरोपी को धरदबोचा।
सीरियल अपराधी है ऑटो ड्राइवर..
आरोपी से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। वर्सोवा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर राघवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी सीरियल क्रिमिनल है। उस पर छेड़छाड़ और उपद्रव करने के कई मामल दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी रैनडम कॉल करके ऐसी हरकत करता था। एक्ट्रेस ने 3 अगस्त को आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि इसकी भनक लगते ही आरोपी अपने घर उत्तराखंड भाग निकला था। हालांकि 6 सितंबर को जब इस मामले ने तूल पकड़ा, तो पुलिस ने उसे उत्तराखंड से पकड़ लिया। पुलिस उपायुक्त परमजीत सिंह दहिया ने बताया कि आरोपी ने एक्ट्रेस की तीन अन्य दोस्तों को भी ऐसी ही कॉल किए थे। हालांकि सभी ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था, लेकिन वे आरोपी को सबक सिखाना चाहती थीं।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।