
शिरडी. कोरोना के से जूझ रही महाराष्ट्र सरकार के लिए शिरडी साईं ट्रस्ट ने अपने खजाने के दरवाजे खोल दिए हैं। साईं ट्रस्ट ने कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार को 51 करोड़ रुपये दान करने का एलान किया है। साईं ट्रस्ट की मदद से राज्य सरकार को कोरोना से निपटने में बड़ी आर्थिक मदद मिलेगी। शिरडी का साईं मंदिर देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है। यहां हर साल करोड़ों रुपये का चंदा चढ़ता है।
देश में अब तक कोरोना से 21 लोगों की हो चुकी है मौत
कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संपर्क में आने से फैलता है। देश में अब तक कोरोना वायरस के 768 मामले सामने आए हैं। जिसमें से 21 लोगों की जान चली गई है वहीं 67 लोगों को अब तक इससे बचाया जा चुका है। भारत में अभी भी इस महामारी से निपटने के पुख्ता इंतजाम नहीं हुए हैं। इसकी एक वजह सरकार के पास सीमित संसाधनों का होना भी है। ऐसे में आम लोग और गैर सरकारी संस्थानों की आर्थिक मदद सरकार को इस महामारी से निपटने में खासी मदद करेगी।
कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए, देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसके अलावा राज्य सरकारें अपने स्तर पर कोरोना को रोकने में जुटी हुई हैं। देश के बड़े बिजनेसमैन भी कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार का साथ दे रहे हैं। इस वायरस के कारण कामकाज पूरी तरह से रुक चुका है और सभी बिजनेसमैन को बड़ा घाटा हुआ है। इसके बावजूद सभी ने सरकार की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।