मुम्बई में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 100 से अधिक मामले दर्ज, 6 होटलों समेत 53 दुकानों पर हुई कार्रवाई

Published : Mar 24, 2020, 06:15 PM IST
मुम्बई में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 100 से अधिक मामले दर्ज, 6 होटलों समेत 53 दुकानों पर हुई कार्रवाई

सार

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि लोगों को घर पर पृथक रहने की सलाह दी गयी थी, लेकिन वे बाहर घमूते हुए देखे गए थे। इस बाबत तीन मामले दर्ज किए गए। सार्वजनिक स्थानों पर बिना इजाजत और जरूरत के जमा होने के मामले में 10 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। 

मुंबई. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लागू किए गए निषेधात्मक आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में मुंबई में 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।

लॉकडाउन के दौरान 6 होटलों और 53 दुकानों पर कार्रवाई की गई

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि लोगों को घर पर पृथक रहने की सलाह दी गयी थी, लेकिन वे बाहर घमूते हुए देखे गए थे। इस बाबत तीन मामले दर्ज किए गए। सार्वजनिक स्थानों पर बिना इजाजत और जरूरत के जमा होने के मामले में 10 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। वहीं अवैध परिवहन के लिए वाहन चालकों के खिलाफ छह मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बंद के नियमों का उल्लंघन करने पर 16 होटलों और अन्य ऐसे प्रतिष्ठानों और 53 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

महाराष्ट्र में अब तक 101 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

उन्होंने बताया कि हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत 144 मामले दर्ज किए हैं। कोरोना वायरस के प्रसार चक्र को तोड़ने के लिए राज्य में बंद और कर्फ्यू लागू है। मंगलवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 101 तक पहुंच गयी है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी
Horrible Accident in Nasik: 800 फीट गहरी खाई में गिरी Innova, परिवार के 6 लोगों की मौत