
मुंबई. महाराष्ट्र के मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर की पत्नी रजनी का शव उनके कुर्ला इलाके के घर में लटका मिला है। इस घटना के बाद से शासन और प्रसासन में हड़कंप मच गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और शव को बरामद कर लिया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शव बेडरूम में पंखे से लटका पाया गया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
दरअसल, यह दर्दनाक घटना सोमवार सुबह सामने आई है। जहां कुर्ला पुलिस को विधायक की पत्नी की फांसी लगाने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया और मौके पर पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट सीपी जांच के लिए पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं आसपास और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
इस घटना के बाद टूट गई थीं विधायक की पत्नी
बता दें कि शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर की पत्नी रजनी कुर्ला के नेहरू नगर इलाके में परिवार के साथ रहती थीं। कुछ महीने पहले उनके बेटे की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि रजनी इसी घटना के बाद से पूरी टूट चुकी थीं। परिवार के समझाने के बाद भी वह हर पल दुखी रहती थीं। पिछले कुछ दिन से उन्होंने लोगों से मुलाकात करना और बात करना तक बंद कर दिया था। वह डिप्रेशन में चली गई थीं।
कौन हैं विधायक मंगेश कुडालकर
बता दें कि मंगेश कुडालकर मुंबई के कुर्ला इलाके से शिवसेना के विधायक हैं। एक साल पहले वह उस दौरान चर्चा में आए थे तब 2021 में ऑनलाइन सेक्स चैट ठगी के मामले में उनका नाम सामने आया था। विधायक की शिकायत पर ब्लैकमेल करने वाले युवक को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार भी किया था। बताया जाता है कि इस दौरान उनसे 5000 रुपए की ठगी की गई थी।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।