किसी ने चिल्लाकर कहा-कार के नीचे अजगर...कारवाले को जैसे सांप सूंघ गया, वो गाड़ी छोड़कर कूद पड़ा

सांप के नामभर से हाथ-पैर फूल जाते हैं। ऐसे में अगर 8 फीट का भारी-भरकम अजगर किसी के सामने आ जाए, तो सोचिए उसका क्या हाल होगा? ऐसा ही कुछ देखने को मिला ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर। यहां सोमैया मैदान से निकलकर एक अजगर वहीं खड़ी कार के नीचे जाकर बैठ गया। कारवाले को इसका पता नहीं चला। वो कार स्टार्ट करके जैसे ही आगे बढ़ने को हुआ, किसी ने चिल्लाकर अजगर के बारे में बताया। यह सुनकर वो कार छोड़कर दूर खड़ा हो गया।

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2020 12:02 PM IST

मुंबई. सांप किसी भी प्रजाति का हो, आमजनों के लिए तो डरावना ही होता है। सांप के नामभर से अच्छे-खासों के हाथ-पैर फूल जाते हैं। सोचिए... ऐसे में अगर 8 फीट का भारी-भरकम अजगर (Python) किसी के सामने आ जाए, तो उसका क्या हाल होगा? ऐसा ही कुछ देखने को मिला ईस्टर्न एक्सप्रेसवे (Eastern Expressway ) पर। यहां सोमैया मैदान से निकलकर एक अजगर वहीं खड़ी कार के नीचे जाकर बैठ गया। कारवाले को इसका पता नहीं चला। वो कार स्टार्ट करके जैसे ही आगे बढ़ने को हुआ, किसी ने चिल्लाकर अजगर के बारे में बताया। यह सुनकर वो कार छोड़कर दूर खड़ा हो गया।

करीब आधे घंटे जाम रहा ट्रैफिक: अजगर मैदान से निकलकर तेजी से वहां खड़ी कार के नीचे बैठ गया। उसे बाहर निकालने पहुंची रेस्क्यू टीम को करीब 30 मिनट मशक्कत करनी पड़ी। एनिमल रेस्क्यू एसोसिएशन के अभिरूप कदम, सिद्धार्थ गायकवाड़ और सुनील कदम ने अजगर का रेस्क्यू किया।
 


इस दौरान ट्रैफिक को कंट्रोल करने पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। अजगर को पकड़ने के बाद वन विभाग के दफ्तर ले जाया गया।

Share this article
click me!