भारत में कोरोना से तीसरी मौत..दुबई से लौटे 64 साल के बुजुर्ग की मुंबई में गई जान; पत्नी बेटा भी संक्रमित

 कोरोना वायरस का कहर लगातार भारत में बढ़ता जा रहा। मंगलवार के दिन मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 64 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। बता दें कि देश में मौत का यह तीसरा मामला है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2020 5:52 AM IST / Updated: Mar 17 2020, 12:55 PM IST

मुंबई, कोरोना वायरस का कहर लगातार भारत में बढ़ता जा रहा। मंगलवार के दिन मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 64 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। बता दें कि देश में मौत का यह तीसरा मामला है। पूरी दूनिया में अब तक कोरोना से 6000 से लोगों की जान जा चुकी है। वहीं देश में संक्रमितों का आंकड़ा 128 तक पहुंच गया है। 

मृतक दुबई से लौटा था, पत्नी और बेटे भी कोरोना के लक्षण
जानाकारी के मुताबिक,  64 साल का यह बुजुर्ग 1 मार्च को अपनी पत्नी और बेटी के साथ दुबई से लौटा था। बाद में तीनों कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए। जहां कुछ दिन पहले युवक को हिंदुजा से कस्तूरबा अस्पताल में रेफर किया गया। वहीं यह बात भी सामने आ रही हैं कि मृतक ने मुंबई एयरपोर्ट से जिस टैक्सी को पुणे के लिए बुक की थी उस गाड़ी में सवार 2 अन्य लोग भी इनके संपर्क में आने से संक्रमित हो गए थे। मृतक के बेटी और पत्नी का कस्तूरबा हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

पहले कर्नाटक फिर दिल्ली और मुंबई में हुई मौत
बता दें कि अभी तक भारत में इस बुजुर्ग को मिलाकर तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पहली 12 मार्च को कर्नाटक में 76 साल के बुजुर्ग की तो वहीं दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती 65 साल की महिला ने 13 मार्च को दम तोड़ दिया था। 

तीनों में यह बात थी कॉम
जानकारी के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से मरने वाले तीनों मृतकों में एक बात कॉमन थी कि तीनों को डायबिटीज, ब्लड प्रेशर (बीपी) और हाइपरटेंशन की दिक्कत थी। डॉक्टरों का कहना है कि मुंबई में 64 वर्षीय युवक की ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की वजह से हालत बिगड़ती चली गई। जिसकी वजह से उसकी हालत में सुधार नहीं हो सका और उसकी मौत हो गई।

सऊदी अरब से लौटे युवक की हुई थी मौत
बता दें कि  इससे पहले 14  मार्च को महाराष्ट्र के बुलढाणा से एक 71 साल के बुजुर्ग की मौत होने की खबर सामने आई थी। बताया गया था कि यह मौत भी कोरोना के चलते हुई है। क्योंकि वो कुछ दिन पहले ही सऊदी अरब से लौटा था। हालांकि, बाद में मृतक के सैम्पल की जांच की गई तो उसकी मौत की वजह  कोरोना नहीं थी और रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी। 

मुंबई हाईकोर्ट में अब सिर्फ 2 घंटे होगा कामकाज
मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी 31 मार्च तक भक्तों को भस्म आरती में शामिल होने की अनुमति नहीं है। उधर, मुंबई हाईकोर्ट में अब सिर्फ 2 घंटे कामकाज होगा। इसके अलावा पटना हाईकोर्ट भी 31 मार्च तक सिर्फ जरूरी मामलों पर सुनवाई करेगा। वहीं, दिल्ली सरकार ने शादियों को छोड़कर अन्य कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा की भीड़ पर रोक लगाई है। यह फैसला शाहीन बाग के प्रदर्शन पर भी लागू होगा।

नागपुर में धारा 144 लागू 
न्यूज एजेंसी ने बताया कि पुणे के ट्रेड एसोसिएशन ने तय किया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर व्यापार का बाजार और दुकानें अगले तीन दिन (17,18,19) मार्च को बंद रहेंगी। हालांकि, इनमें दवाइयां और जरूरी चीजों की दुकानें शामिल नहीं हैं। वहीं, नागपुर में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है।

भारत में अब तक 126 कोरोना के मरीज
देश के 15 राज्यों में कोरोना वायरस का असर फैल चुका है। भारत में अब तक कुल 126 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें लद्दाख के 3, जम्मू-कश्मीर 3, पंजाब 1, दिल्ली 7, राजस्थान 4, कनार्टक 10, केरल 25, तमिलनाडु 1, आंध्र प्रदेश 1, तेलंगाना 3, महाराष्ट्र 39, ओडिशा 1, उत्तर प्रदेश 13, हरियाणा 14, उत्तराखंड कोरोना का 1 केस सामने आया है। 

Share this article
click me!