
मुंबई. शॉपिंग के लिए घर से निकली एक टीवी एक्ट्रेस के साथ ऑटोवाले द्वारा छेड़छाड़ का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ऑटोवाले की अश्लील हरकतों से डरकर एक्ट्रेस ने चलते ऑटो से छलांग मार दी। इससे उसके जबड़े में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने 50 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगालके आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता अंधेरी वेस्ट के आनंदनगर में रहती है। वो पिछले दिनों रात 9 बजे लोखंडवाला मार्केट में शॉपिंग के लिए गई थी। वहां से उसने घर आने के लिए ऑटो पकड़ा। रास्ते में ऑटोवाला उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। आरोपी ऑटोवाले की पहचान 33 वर्षीय दयाशंकर यादव के रूप में हुई है। एक्ट्रेस की शिकायत के बाद पुलिस ने करीब 50 CCTV फुटेज खंगाले। इसके बाद आरोपी को गोरेगांव से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 367 (अपहरण), 354 (क) (यौन उत्पीड़न), 509 (एक महिला के साथ अपमानजनक व्यवहार), और 338 (गंभीर चोट के कारण) के तहत FIR दर्ज की है।
प्रेमी को लेकर पूछने लगा अश्लील सवाल..
एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया कि आरोपी उससे पूछने लगा कि उसका कोई प्रेमी है...और क्या उसके साथ संबंध बनाए हैं। एक्ट्रेस ने ऑटोवाले को इसके लिए टोका, तब भी वो नहीं माना और ऐसे ही गंदे सवाल पूछता रहा। एक्ट्रेस ने बताया कि जब उसने घर की ओर ऑटो मोड़ने को कहा, तो उसने गलत दिशा में टर्न ले लिया। ऑटोवाला बोला कि वो उससे 10 मिनट बात करना चाहता है। इससे वो डर गई और ऑटो से कूद गई। घायल एक्ट्रेस को कुछ लोगों ने उठाया और नजदीक के हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस ने 31 दिसंबर को आरोपी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी को 3 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।