उदयपुर से पहले अमरावती में कारोबारी का गला काटकर हुआ मर्डर, नुपुर के समर्थन में लिखा था पोस्ट

 महाराष्ट्र के अमरावती से उदयपुर के कन्हैयालाल जैसा दिल दहला देने वाला वाला मामला सामने आया है। नुपुर शर्म के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने वाले केमिस्ट की 21 जून को मर्डर।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 2, 2022 8:35 AM IST / Updated: Jul 02 2022, 04:17 PM IST

अमरावती (महाराष्ट्र). महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक कारोबारी का सिर काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना को उदयपुर से जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि कन्हैयालाल के मर्डर से एक सप्ताह पहले यह घटनाक्रम हुआ। 54 वर्षीय केमिस्ट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों केस में संयोग यह है कि कारोबारी ने भी कुछ दिन पहले नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी। बताया जा रहा है कि पोस्ट डालने के कुछ दिन बाद ही उसका बेरहमी से मर्डर कर दिया गया। पुलिस ने अमरावती हत्याकांड में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कन्हैयालाल की तरह इस केस की जांच NIA को सौंप दिया है। शनिवार को NIA ने जांच शुरू कर दिया है।

दुकान बंद करके घर आ रहा था कारोबारी और तभी...

दरअसल, यह पूरा मामला 21 जून का है। मृतक उमेश कोल्हे के बेटे संकेत (25) ने बताया- पापा 21 जून रात 10.30 बजे दुकान बंद करके घर आ रहे थे। मैं और मम्मी वैष्णवी अन्य स्कूटर पर पीछे आ रहे थे। जब वे महिला कॉलेज के गेट पर पहुंचे तो पीछे से बाइक सवार 2 लोगों ने आकर पिता जी का रास्ता रोक दिया। एक युवक बाइक से उतरकर उनके गले में वार कर मौके से फरार हो गया। वो खून से लथपथ सड़क पर गिर पड़े। संकेत की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, ये अब्दुल तौफीक (24), शोएब खान (22), मुद्दसिर अहमद (22), शाहरुख पठान (25) और अतीब राशिद (22) हैं। हत्या में शामिल हथियार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में भी घटना कैद है।

मास्टर माइंड ने 10 हजार रु. और भागने के लिए एक कार की दी थी सुपारी

पांचों आरोपियों ने पूछताछ में बताया- इरफान के कहने उन्होंने इस घटना को अंजाम। पुलिस मुख्य आरोपी इरफान खान को तलाश रही है। इरफान एक गैर-लाभकारी संगठन चलाता है। अमरावती पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने बताया- मेडिकल स्टोर चलाने वाले कोल्हे ने कथित तौर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। वहीं, सिटी कोतवाली थाने के पुलिसकर्मियों ने कहा- केमिस्ट ने गलती से उस पोस्ट को ऐसे ग्रुप में शेयर कर दिया जहां पर कुछ मुसलमान सदस्य भी जुड़े थे। पुलिस के मुताबिक, इरफान ने कोल्हे की हत्या की साजिश रची। इसके लिए 5 अन्य लोगों को शामिल किया। उसने 10,000 रु. देने और एक कार में सुरक्षित भागने का वादा किया था। बता दें, पैगंबर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के बाद भाजपा ने 5 जून को नुपुर शर्मा और दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निकाल दिया था।

यह भी पढ़ें-

कन्हैयालाल की हत्यारों ने फैक्ट्री में बनाया था खास चाकू, अरब देशों से फंडिंग-स्लीपर सेल की देते थे ट्रेनिंग

उदयपुर हत्याकांड: जयपुर से आई बड़ी खबर, इनकी मदद से ही हुआ था टेलर कन्हैयालाल का मर्डर...

 

Share this article
click me!