क्या है पात्रा चॉल घोटाला जिसमें जेल जा सकते हैं संजय राउत, इतने करोड़ की संपत्ति हो चुकी जब्त

Published : Jul 31, 2022, 11:33 AM ISTUpdated : Jul 31, 2022, 11:36 AM IST
क्या है पात्रा चॉल घोटाला जिसमें जेल जा सकते हैं संजय राउत, इतने करोड़ की संपत्ति हो चुकी जब्त

सार

शिवसेना नेता संजय राउत के मुंबई स्थित घर पर ED (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने सुबह साढ़े 7 बजे छापा मारा। इस दौरान उनसे लगातार पूछताछ चल रही है। बता दें कि संजय राउत और उनके परिवार वालों से पात्रा चॉल घोटाले के मामले में ईडी पूछताछ कर रहा है। आखिर क्या है ये घोटाला और कैसे सामने आया?

Maharasthra Patra Chawl Land Scam: शिवसेना नेता संजय राउत के भांडुप वाले घर पर ED की टीम ने सुबह साढ़े 7 बजे छापा मारा। इस दौरान उनसे पिछले 3 घंटे से पूछताछ चल रही है। राउत के अलावा उनके फैमिली मेंबर से भी पूछताछ की रही है। बता दें कि इस केस में संजय राउत की 9 करोड़ रुपए और उनकी पत्नी वर्षा की 2 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त हो चुकी है। माना जा रहा है कि संजय राउत को हिरासत में भी लिया जा सकता है। बता दें कि ईडी महाराष्ट्र के 1034 करोड़ के पात्रा चॉल जमीन घोटाले में संजय राउत से पूछताछ कर रही है। आखिर क्या है पात्रा चॉल जमीन घोटाला, आइए जानते हैं। 

क्या है पात्रा चॉल जमीन घोटाला?
पात्रा चॉल मुंबई के गोरेगांव में बनी है। यह महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) की जमीन है। इसमें 1034 करोड़ का घोटाला होने का आरोप है। जिस जमीन पर ये फ्लैट रिडेवलप होने थे, उसका एरिया 47 एकड़ था। गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने MHADA को धोखे में रख  बिना फ्लैट बनाए ही ये जमीन 9 बिल्डरों को बेच दी। इससे उसे 902 करोड़ रुपए मिले। बाद में गलत तरीके से कमाए इन पैसों का एक हिस्सा अपने करीबी सहयोगियों को ट्रांसफर कर दिया। 

रियल एस्टेट कारोबारी प्रवीण राउत ने की धोखाधड़ी : 
आरोप है कि रियल एस्टेट कारोबारी प्रवीण राउत ने पात्रा चॉल में रह रहे लोगों से धोखा किया। एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को इस भूखंड पर 3000 फ्लैट बनाने का काम मिला था। इनमें से 672 फ्लैट पहले से यहां रहने वालों को देने थे। बाकी MHADA और उक्त कंपनी को दिए जाने थे। लेकिन 2011 में इस जमीन के कुछ हिस्सों को दूसरे बिल्डरों को बेच दिया गया। 

इस वजह से सामने आया घोटाला : 
2020 में कोरोना काल के दौरान महाराष्ट्र में PMC बैंक घोटाला सामने आया था। जब इस घोटाले की जांच हो रही थी, तभी प्रवीण राउत की कंस्ट्रक्शन कंपनी का नाम सामने आया था। इसी दौरान पता चला कि बिल्डर प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी के बैंक खाते से संजय राउत की पत्नी वर्षा के खाते में 55 लाख रुपए भेजे गए थे।। ED की टीम इसी बात की जांच कर रही है कि ये ट्रांजेक्शन क्यों किया गया। आरोप है कि संजय राउत ने इसी पैसों से दादर में एक फ्लैट खरीदा था।

ये भी देखें : 

Patra Chawl scam: संजय राउत के घर पहुंची ED की टीम, शिवसेना नेता बोले- मर जाऊं तो भी समर्पण नहीं करूंगा

ED के समन पर संजय राउत ने कहा- गोली मार दो या सिर काट दो, मैं डरने वाला नहीं, एकनाथ शिंदे के बेटे ने कसा तंज

 


 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी