एकनाथ शिंदे कोई नई बात नहीं..ये हैं वो 5 मौके जब बीजेपी आलाकमान के अचानक वाले फैसले से पूरा देश चौंका

गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने का फैसला कर सभी को चौंका दिया। किसी को भी इसकी उम्मीद नहीं थी। इसके साथ ही शिंदे साढ़े 7 बजे सीएम पद की शपथ ले लेंगे। बता दें कि बीजेपी पहले भी ऐन मौके पर ऐसे फैसले ले चुकी है, जिसने सभी को चौंका दिया।  

BJP Surprising Decision: पिछले एक हफ्ते से महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक पर उस वक्त विराम लगता दिखा, जब 29 जून को उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद हर कोई यही कयास लगा रहा था कि अब बीजेपी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra fadnavis) महाराष्ट्र के नए सीएम होंगे, जबकि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। हालांकि, गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने का फैसला कर सभी को चौंका दिया। वैसे, ये पहला मौका नहीं है, जब बीजेपी ने ऐसा किया है। फिर चाहे 2017 में योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाना हो या फिर 2021 में गुजरात के सीएम के रूप में भूपेंद्र पटेल की ताजपोशी, बीजेपी पहले भी अपने फैसलों से चौंकाती रही है। नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही फैसलों पर। 

1- यूपी में योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाना :  
कब - मार्च, 2017

यूपी विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत के बाद बीजेपी ने सारी संभावनाओं को पलटते हुए सीएम पद के लिए योगी आदित्यनाथ का नाम फाइनल कर दिया। योगी से पहले यूपी के सीएम के तौर पर मनोज सिन्हा और केशव प्रसाद मौर्य का नाम सीएम की रेस में सबसे उपर था। हालांकि, बीजेपी आलाकमान ने अचानक योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाने का फैसला कर सभी को चौंका दिया था।

Latest Videos

2- पुष्कर सिंह धामी को बनाया उत्तराखंड का सीएम : 
कब - जुलाई, 2021

उत्तराखंड में खटीमा से भाजपा के युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी को वहां का 11वां सीएम बनाकर बीजेपी ने सभी को चौंका दिया था। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री की दौड़ में गिने जाने वाले दिग्गज नेता सतपाल महाराज, त्रिवेंद्र सिंह रावत और धनसिंह रावत थे। हालांकि, बीजेपी नेतृत्व ने ऐन मौके पर 45 साल के युवा पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाने का फैसला कर सभी को हैरान कर दिया। 

3- जब भूपेंद्र सिंह पटेल को बनाया गुजरात का सीएम : 
कब : सितंबर, 2021

विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद गुजरात में नए सीएम को लेकर जिन नामों की चर्चा थी, उनमें डिप्‍टी सीएम नितिन पटेल, कृषि मंत्री आर सी फल्दू, केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रूपाला और मनसुख मांडविया का नाम सबसे उपर था। हालांकि, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने भूपेंद्र पटेल को सीएम बनाकर सभी को चौंका दिया। यहां तक कि खुद पटेल को भी यकीन नहीं था कि वो गुजरात के सीएम बनने वाले हैं।

4- मनोहरलाल खट्टर को बनाया हरियाणा का सीएम : 
कब - अक्टूबर, 2014

आरएसएस के प्रचारक रहे मनोहर लाल खट्टर ने साल 2014 में पहली बार चुनाव जीता। मनोहर लाल खट्टर को संघ की सेवा का इनाम भी मिला। जिस चेहरे को लोग 2014 के विधानसभा चुनाव से पहले जानते तक नहीं थे, उसे पहली बार चुनाव जीतते ही मुख्यमंत्री का ताज पहना दिया गया, जबकि हरियाणा में सीएम पद के दावेदार कैप्टन अभिमन्यु थे। बता दें कि 5 मई 1954 को रोहतक जिले के निदाना गांव में पैदा हुए मनोहरलाल खट्टर ने कभी सोचा तक नहीं था कि वो हरियाणा के सीएम बनेंगे। 

5- महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस को सीएम बनाना :
कब - अक्टूबर, 2014 

2014 में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने 31 अक्तूबर को 44 साल के देवेन्द्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाकर सभी को चौंका दिया था। बता दें कि उनसे पहले सीएम पद के लिए नितिन गडकरी का नाम सबसे उपर था।  फडणवीस को सीएम बनाने का फैसला बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मिल कर लिया था। वो महाराष्ट्र के इतिहास में सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री भी बने।

ये भी देखें : 

58 साल के एकनाथ शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री, जानें अब तक कौन-कौन रहा सीएम

BJP ने क्यों दिया शिंदे को मौका, जिस CM की कुर्सी के लिए फडणवीस 2.5 साल से लगे रहे उसे क्यों छोड़ना पड़ा

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी