मूंछें न देखकर भड़के ठाकुर साब, तो नाई भी बोले-दुबारा मत आना

 35 साल के किरण ठाकुर ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है कि नाई लक्ष्णे ने बिन पूछे उसकी मूंछें साफ कर दीं। अब मामला तूल पकड़ गया है। ठाकुरों के खिलाफ नाई समाज भी एकजुट हो गया है।

नागपुर. यहां बगैर इजाजत एक युवक की मूंछें उड़ाने पर दो गुटों में मनमुटाव का मामला सामने आया है। मामला पुलिस तक जा पहुंचा है। दरअसल, 35 साल के किरण ठाकुर ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है कि नाई लक्ष्णे ने बिन पूछे उसकी मूंछें साफ कर दीं। पुलिस में शिकायत होने से नाई समाज भी ठाकुरों से नाराज हो उठा है। उन्होंने ऐलान कर दिया है कि अब वे इन लोगों को अपनी सेवाएं नहीं देंगे।
 
यह भी पढ़ें
कान्हा की नगरी मथुरा में बंदरों का आतंक, हर दिन अस्पताल पहुंचे रहे 100 घायल

 
किरण ठाकुर के मुताबिक, जब वे नाई की दुकान से घर पहुंचे, तब उन्हें मूंछें कटने का एहसास हुआ। शिकायत में कहा गया है कि जब उन्होंने लक्ष्णे से फोन लगाकर आपत्ति जताई, तो उन्हें धमकाया गया। पुलिस ने किरण की शिकायत पर लक्ष्णे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 507 (आपराधिक डराना धमकाना) के मामला दर्ज किया है।
 
 उधर,  हजामों के संगठन 'नाभिक एकता मंच' ने दो टूक ऐलान कर दिया है कि अब वे ठाकुरों को किसी प्रकार की सेवा नहीं देंगे। संगठन के अध्यक्ष शरद वाटकर ने बताया कि लक्ष्णे ने मूंछों पर उस्तरा फेरने से पहले ग्राहक से अनुमति ली थी।
 

यह भी पढ़ें
पहले बरसाई दे दनादन चाबुक, फिर जानवरों की तरह पिंजरे में किया बंद

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान