
मुंबई। मौत से किसे डर नहीं लगता। नाम सुनते ही लोगों की आत्मा तक कांप जाती है। जिंदगी बचाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते, मगर जब कोई अपने जीवन से बिल्कुल तंग आ जाता होगा, तब शायद खुद आगे बढ़कर मौत को गले लगाना चाहता होगा। फिर तो सामने दिख रही मौत उसे सबसे अच्छी लगती है। लेकिन जब किस्मत में मौत लिखी ही नहीं हो तो फिर कोई चाहकर भी क्या कर लेगा।
ऐसा ही एक मामला मुंबई में सामने आया है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, यह चौंकाने वाला मामला महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का है। यहां एक युवती मरने के लिए सामने तेज गति से आ रही ट्रेन के सामने ट्रैक पर दौड़ती चली जा रही है। लोग पीछे से चिल्ला रहे हैं, मगर वह किसी की नहीं सुन रही। बस अपनी ही धुन में भागी जा रही है। ट्रेन का ड्राइवर भी उसकी मौत को टालना चाहता था।
संभवत: यमराज की लिस्ट में युवती का नाम अभी शामिल नहीं था, इसलिए शायद उसे मौत नहीं आई। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मंथन के. मेहता नाम के अकाउंट हैंडल से पोस्ट किए गए इस वायरल वीडियो क्लिप पर यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं। करीब 14 सेकेंड के इस वायरल वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि युवती ट्रैक पर तेजी से दौड़ी चली जा रही है। सामने से ट्रेन आ रही है। ड्राइवर सीटी बजाकर उसे अलर्ट कर रहा है कि हट जा बहन.. अभी मत मर। कम से कम मेरी ट्रेन से बिल्कुल नहीं। मगर युवती को पता नहीं कौन सा गम था, जो वह मरने के लिए ट्रेन के सामने दौड़ी चली जा रही थी।
ड्राइवर ने खुद पहल करते हुए ट्रेन युवती के ठीक आगे ले जाकर रोक दी
चूंकि यह मामला भयकुला रेलवे स्टेशन के नजदीक था, ऐसे में प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग भी पीछे से जोर-जोर से चिल्लाते हुए लड़की को हटने के लिए कह रहे थे। मगर लड़की ने तो जैसे अपने आंख-कान सब बंद कर रखे थे। वह न तो कुछ देखना चाहती थी और न ही कुछ सुनना। तभी पीछे से आरपीएफ का एक जवान दौड़ते हुए युवती के नजदीक पहुंच गया। एक अन्य युवक भी युवती को बचाने के लिए बिल्कुल करीब आ गया। तब ड्राइवर ने भी पहल की और ट्रेन को युवती के ठीक आगे लेजाकर रोक दिया। इसके बाद युवती को ट्रैक से हटाया गया और ट्रेन आगे बढ़ सकी।
पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम
किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।