2030 तक जल समाधि ले लेंगे विश्व के ये 10 शहर? लिस्ट में भारत का 1 शहर भी

IPCC की रिपोर्ट के अनुसार, बढ़ते जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के कारण 2030 तक दुनिया के कई शहर डूब सकते हैं। एम्स्टर्डम, न्यू ऑरलियन्स, हो ची मिन्ह सिटी, वेनिस, बैंकॉक, माले, बसरा, सवाना, कोलकाता और नागोया जैसे शहरों को खतरा।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 1, 2024 12:31 PM IST

नई दिल्ली: आप जिस घर, शहर में रहते हैं, वो अचानक गायब हो जाए तो क्या करेंगे?  ऐसी कहानी वाली कई फिल्में हॉलीवुड में बन चुकी हैं. अब खबर है कि 2030 तक दुनिया के 10 शहर डूब सकते हैं. ये हम नहीं कह रहे, IPCC की रिपोर्ट कह रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2030 तक धरती पर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस रिपोर्ट को देखते हुए सरकारों को जलवायु परिवर्तन पर गंभीरता से विचार करना होगा. वरना हजारों साल पुराने शहर जलसमाधि ले लेंगे.

बढ़ते जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के कारण, 2030 तक दुनिया के कई शहर डूब सकते हैं. आइए जानते हैं IPCC की रिपोर्ट में कौन से हैं वो 10 शहर और क्या इनमें भारत का कोई शहर भी शामिल है?

Latest Videos

1. एम्स्टर्डम, नीदरलैंड
समुद्र के पानी का स्तर बढ़ने से पानी शहर में घुस सकता है. नीदरलैंड में सबसे ज़्यादा बांध हैं. जलवायु परिवर्तन से यहां तबाही का खतरा मंडरा रहा है. 

2. न्यू ऑरलियन्स, USA
न्यू ऑरलियन्स में पानी से बचाव के लिए बनाई गई एक सुरक्षा लेवी सिस्टम है. लेकिन ये शहर समुद्र तल से कम ऊंचाई पर स्थित है. इससे शहर पर खतरा मंडरा रहा है.

3. हो ची मिन्ह सिटी, वियतनाम
हो ची मिन्ह सिटी का पूर्वी इलाका सबसे ज़्यादा खतरे में है. हो ची मिन्ह सिटी के साथ मेकांग डेल्टा के शहर भी खतरे में हैं. अगर पूरा शहर डूबा नहीं तो भारी बाढ़ की चपेट में आ सकता है.

4. वेनिस, इटली
वेनिस शहर पहले से ही बाढ़ का सामना कर रहा है. समुद्र का खतरा इस शहर पर मंडरा रहा है और यह डूबने के कगार पर है. हर साल यह 2 मिलीमीटर की दर से बढ़ रहा है.

5. बैंकॉक, थाईलैंड
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक सबसे तेज़ी से डूबता शहर है. हर साल यहां 2-3 सेंटीमीटर पानी का स्तर बढ़ रहा है. 2030 तक भयंकर बाढ़ की चपेट में आने से इस शहर के कई इलाके डूब जाएंगे. बैंकॉक का इंटरनेशनल एयरपोर्ट सुवर्णभूमि एयरपोर्ट भी डूब जाएगा. 

6. माले, मालदीव
यह एक द्वीपीय देश है, जिसके चारों ओर समुद्र है. यहां एक तैरता हुआ शहर बनाया जा रहा है. एयरपोर्ट समेत मालदीव की राजधानी पर भी समुद्र का खतरा मंडरा रहा है. 

7. बसरा, इराक
शट अल-अरब नदी के किनारे बसा इराक का मुख्य बंदरगाह शहर है बसरा. इस शहर के आसपास नहरें, खाड़ियां और दलदली इलाके होने के कारण बसरा खतरे की स्थिति में है. 

8. सवाना, USA
इस इलाके को तूफान प्रभावित इलाका कहा जाता है.  इस शहर के उत्तर में सवाना नदी और दक्षिण में ओगीची नदी है. 

9. भारत का कोलकाता
यहां हो रहे विकास कार्यों से आसपास की उपजाऊ जमीन को भारी नुकसान हो रहा है. इसका असर जलवायु पर पड़ रहा है. समुद्र किनारे बसे होने के कारण कोलकाता अक्सर तूफान की चपेट में आता रहता है. 

10. नागोया, जापान
छोटा सा देश जापान चारों ओर से समुद्र से घिरा हुआ है. अक्सर भूकंप और बाढ़ की चपेट में आने वाला नागोया शहर खतरे की स्थिति में है.

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ