ये हैं 17 सितंबर को हुए 10 शॉकिंग क्राइम, अब तक चल रही जांच

भारत में सितंबर माह क्राइम के लिहाज से बेहद खौफनाक और चिंता बढ़ाने वाला रहा। 17 सितंबर के दिन देश भर में कई सारी ऐसी वारदातें हुईं जिसने सभी को न सिर्फ हैरान कर दिया था बल्कि अंदर तक झकझोर कर रख दिया था। ये हैं इस खौफनाक तारीख के 10 बड़े क्राइम…

Yatish Srivastava | Published : Sep 18, 2024 10:52 AM IST
110
नागपुर में बहन के सामने 9 साल की बच्ची से रेप

नागपुर के पारडी इलाके में इस दिन 9 साल की बच्ची के साथ रेप किया गया, जबकि उसकी 5 साल की बच्ची भी वहीं मौजूद थी। आरोपी ने बच्ची को किसी से कुछ न कहने के लिए 20 रुपये दिए। पुलिस अब तक आरोपी की तलाश कर रही है।

210
रायपुर में घरेलू कलह में हो गईं दो हत्याएं

रायपुर में इस दिन दो दिनों में दो हत्या के मामले सामने आए। इसमें एक घटना में पति ने अपनी पत्नी की तीर मार दिया और बाद में आत्महत्या कर ली। ये घटनाएं अनसुलझे घरेलू झगड़ों के गंभीर परिणामों को दिखाती हैं।

310
लखनऊ के डॉक्टर को 'डिजिटल अरेस्ट' धोखाधड़ी में 2.8 करोड़ का चूना

लखनऊ की डॉक्टर रुचिका टंडन 17 सितंबर 2024 को 'डिजिटल अरेस्ट' घोटाले का शिकार हो गईं। शातिरों ने 10 दिनों में उन्हें 2.8 करोड़ रुपये का चूना लगाया। उनकी तरह और भी कई लोगों को इस प्रकार से साइबर क्राइम के जरिए निशाना बनाया गया है। 

410
कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर केस, CBI कर रही जांच

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में इसी तारीख को एक महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। देश भर में घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ है। मामले की जांच सीबीआई कर रही है। रेप के आरोपी संजय रॉय के साथ ही मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल संदीप घोष को भी गिरफ्तार किया गया है। 

510
इंडिया पोस्ट के जरिए साइबर शातिर ने की धोखाधड़ी

FedEx कुरियर धोखाधड़ी की तरह ही अब साइबर शातिर लोगों से रुपये ऐंठने के लिए इंडिया पोस्ट का का इस्तेमाल कर रहे हैं। वेस्ट मेरेडपल्ली में रहने वाले एक 75 वर्षीय सेंट्रल गवर्नमेंट से रिटायर कर्मचारी से शातिर ने धोखाधड़ी कर खाते से 23.26 लाख  रुपये उड़ा दिए।

610
गुड़गांव में क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी नेटवर्क का खुलासा

गुड़गांव में पुलिस ने क्रेडिट कार्ड के जरिए धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में बिहार से दो युवकों को गिरफ्तार किया। ये फर्जी डीलरशिप और बढ़ी हुई क्रेडिट कार्ड सीमा का ऑफर देने वाला साइबर स्कैम नेटवर्क चलाते हैं।  

710
तिरुवल्लूर में चीनी साइबर धोखाधड़ी का पर्दाफाश

ईडी ने शेल कंपनियों से जुड़ी साइबर धोखाधड़ी और चीनी घोटालेबाजों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल पाए जाने पर तिरुवल्लुर जिले के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कई स्कीमों के जरिए 28 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की थी।

810
क्राइम ब्रांच का अफसर बन 30 लाख का फ्रॉड

मंगलुरु में एक व्यक्ति ने क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर 30 लाख रुपये का फ्रॉड कर दिया। बैंक प्रबंधक की ओर से पीड़ित को सचेत करने के बाद धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।

910
शाहपुरा में 8 साल की बालिका से पिता के दोस्त ने किया रेप

शाहपुरा में 8 साल की बालिका के साथ उसके पिता के दोस्त ने ही रेप किया। 44 साल पड़ोसी ने कथित तौर पर बालिका का यौन शोषण किया। 17 सितंबर को लड़की ने गंभीर दर्द की शिकायत तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

1010
गुना में पिता ने 8 साल की मासूम से रेप के बाद की हत्या

मध्य प्रदेश के गुना में चाचौड़ा गांव में 8 साल की बालिका के साथ पिता ने ही दुष्कर्म कर डाला। यही नहीं आरोपी पिता ने रेप के बाद बालिका की हत्या कर उसे कुएं में फेंक दिया। आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos