सड़क पर बिखरे पड़े थे 90 कुत्तों के शव, मुंह-पैर भी बंधे थे

Published : Sep 09, 2019, 12:18 PM ISTUpdated : Sep 09, 2019, 12:23 PM IST
सड़क पर बिखरे पड़े थे 90 कुत्तों के शव, मुंह-पैर भी बंधे थे

सार

महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में इंसान की क्रूरता का एक उदहारण देखने को मिला। यहां 100 ऐसे आवारा कुत्ते बरामद हुए हैं जिनके पैर और मुंह बंधे हुए थे इनमें से 90 की मौत हो चुकी है, वहीं 10 को बचा लिया है।

बुलढाना. महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में इंसान की क्रूरता का एक उदहारण देखने को मिला। यहां 100 ऐसे आवारा कुत्ते बरामद हुए हैं जिनके पैर और मुंह बंधे हुए थे इनमें से 90 की मौत हो चुकी है, वहीं 10 को बचा लिया है। घटना की जानकारी रविवार को ग्रामीणों वन विभाग को दी जिसके बाद उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया।

कई जगहों पर बिखरे पड़े थे कुत्तों के शव
वन विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि कुत्तों के शव महाराष्ट्र के बुलढाना के वनक्षेत्र गिरदा-सावलदाबारा रोड पर अलग-अलग जगहों पर बिखरे पड़े थे। उन्होंने कहा कि कम से कम 5 जगहों पर 100 आवारा कुत्तों को बांधकर सड़क पर फेंक दिया था। उनमें से 10 जीवित पाए गए, जबकि बाकी की मौत हो चुकी थी।

इलाके में फैलने लगी थी दुर्गंध
अधिकारी ने बताया कि यह मामला तब सामने आया है जब कुत्तों के शव सड़ने लगे और उनमें से दुर्गंध फैलने लगी। इसके बाद ग्रामीण ने पुलिस अधिकारी से संपर्क किया। पाटिल ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के अधिकारी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। 

PREV

Recommended Stories

भारत में AI के लिए माइक्रोसॉफ्ट का सबसे बड़ा निवेश, PM मोदी से मुलाकात के बाद सत्या नडेला का ऐलान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना