anti covid vaccines: देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 118.44 करोड़ के पार, रिकवरी रेट 98.33%

Corona Virus के खिलाफ भारत में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन(corona vaccination) के तहत 24 नवंबर की सुबह तक 118.44 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं। भारत में स्वस्थ होने की दर 98.33% है। वर्तमान में 1,11,481सक्रिय रोगी हैं।

नई दिल्ली. पिछले 24 घंटों में 76,58,203 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड 19 टीकाकरण कवरेज 24 नवंबर की सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 118.44 करोड़ (1,18,44,23,573) के अहम पड़ाव से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,22,71,257  टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। पिछले 24 घंटों में 10,949  रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,39,57,698 हो गई है। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.33% है।

देश  में कोरोना की मौजूदा स्थिति
केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के समन्वय से पिछले 150 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 9,283 नए मरीज सामने आए हैं। वर्तमान में 1,11,481सक्रिय रोगी हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.32 प्रतिशत हैं। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। 

Latest Videos

देश में जांचें
देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 11,57,697जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 63.47 करोड़ (63,47,74,225) जांच की गई हैं। देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 0.93 प्रतिशत है जो पिछले 61 दिनों से लगातार 2% से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 0.80 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 51 दिनों से 2 प्रतिशत से कम और लगातार 86 दिनों से दैनिक 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

राज्यों के पास अभी भी 21.65 करोड़ से अधिक बची हुईं डोज
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 131 करोड़ से अधिक (1,31,62,03,540) खुराक राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी कोविड-19 टीके की 21.65 करोड़ से अधिक (21,65,09,916) अतिरिक्त एवं बिना इस्तेमाल हुई खुराक उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना शेष है।

यह भी पढ़ें
Punjab: मानसा के जवाहर नवोदय विद्यालय में 14 छात्र Corona Positive , 14 दिन के लिए स्कूल बंद
Winter Season: कश्मीर में बदला अगर मौसम का मिजाज; तो पड़ेगी कड़ाके की ठंड; देखें कुछ PICS
Delhi pollution: SC की फटकार-जब मौसम खराब होता है, तब उपाय किए जाते हैं, पराली को लेकर नौकरशाही क्या कर रही?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस