केरल के पलक्कड़ जिले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(RSS) के कार्यकर्ता के मर्डर मामले में पुलिस ने इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन PFI के एक और लीडर को अरेस्ट किया है। इस मामले में 4 लोगों को पकड़ा चुका है। 27 वर्षीय संजीत की 15 नवंबर को हत्या की गई थी।
तिरुवनन्तपुरम(Thiruvananthapuram).केरल के पलक्कड़ में 15 नवंबर को हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के कार्यकर्ता की हत्या में इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया(PFI) की भूमिका को लेकर आक्रोश की स्थिति पैदा होने लगी है। इस मामले में पुलिस ने एक और PFI पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी 22 नवंबर को PFI के एक नेता को पकड़ा गया था।
सोशल मीडिया पर सामने आईं प्रतिक्रियाएं
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पढ़िए कुछ संपादित प्रतिक्रियाएं...
यह हकीकत है कि इन मामलों में भाजपा नरमी बरत रही है।
हम एक पर प्रतिबंध लगा देंगे, वे दूसरा बनाएंगे। जब तक हम इसके पीछे के लोगों को न पकड़ लें। संगठन पर प्रतिबंध लगाने से काम नहीं चलेगा।
यह सरकार कई बार CAA और पश्चिम बंगाल हिंसा में लोगों की हत्याओं पर को रोकने में विफल रही है। RSS के कई लोग मारे गए हैं।
केरल सरकार PFI पर नहीं, बल्कि हिंदुज्म पर प्रतिबंध लगाएगी।
भाजपा कर रही है NIA से जांच की मांग
ए. संजीत की हत्या उस समय की गई थी, जब वो अपनी पत्नी को दफ्तर से लेकर आ रहा था। आरोपियों ने संजीत पर 50 से अधिक बार चाकू से हमला किया था। हत्याकांड के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया था। भाजपा पहले ही इस हत्याकांड में PFI की भूमिका पर सवाल उठाती आ रही है। भाजपा का आरोप है कि इस हत्याकांड में PFI की राजनीति शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया(SDPI) का हाथ है। इस मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) से मुलाकात करके मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) से कराने की मांग उठाई थी। भाजपा नेता ने गृहमंत्री को सौंपे एक पत्र में लिखा कि पिछले 5 सालों में कथित जिहादी समूहों ने केरल में RSS-BJP के 10 कार्यकर्ताओं की हत्या की है। राज्य में अब तक संघ के 50 कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें
RSS worker Murder: केरल में RSS कार्यकर्ता की हत्या में PFI लीडर अरेस्ट, CAA दंगों में भी संगठन लिप्त रहा है
Up News: मनीष गुप्ता हत्याकांड में CBI की जांच हुई तेज, दोस्तों से होगी लखनऊ में पूछताछ
Gautam Gambhir को ISIS कश्मीर ने Email भेजकर दी जान से मारने की धमकी, सिक्योरिटी बढ़ाई गई