
भोपाल. भोपाल में अपने जन्म के महज कुछ दिनों के बाद ही कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आई नवजात बच्ची ठीक हो गई है। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि जन्म के नौ दिन बाद बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। सात अप्रैल को जन्मी इस नवजात बच्ची को उपचार के बाद शुक्रवार रात को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।
हेल्थ वर्कर्स से फैला था कोरोना
बच्ची के पिता के अनुसार भोपाल के सरकारी सुल्तानिया जनाना अस्पताल में सात अप्रैल को जन्मी इस बच्ची में संभवत: अस्पताल की महिला स्वास्थ्यकर्मी से कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ। यह स्वास्थ्यकर्मी बच्ची के जन्म के समय ड्यूटी पर थी और बाद में यह महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गयी थी।
बच्ची का नाम प्रकृति है
बच्ची के पिता ने बताया कि मेरी बच्ची ठीक होकर कल रात को वापस घर आ गयी है। हमने उसका नाम प्रकृति रखा है क्योंकि उसने एक महामारी के खिलाफ लड़ाई जीती है।
परिवार के अन्य लोग कोरोना निगेटिव
उन्होंने बताया कि बच्ची के जन्म के बाद मां और बच्चे को सुल्तानिया अस्पताल से 11 अप्रैल को छुट्टी दे दी गयी थी लेकिन बच्ची के जन्म के वक्त मौजूद रही स्वास्थ्यकर्मी की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर के बाद हमने अधिकारियों से संपर्क किया। 19 अप्रैल को नवजात बच्ची की जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गयी जबकि परिवार के अन्य सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.