जन्म के 12 दिन बाद ही बच्ची हुई कोरोना संक्रमित, 14 दिन तक वायरस से लड़ी और हो गई ठीक

भोपाल में अपने जन्म के महज कुछ दिनों के बाद ही कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आई नवजात बच्ची ठीक हो गई है। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि जन्म के नौ दिन बाद बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। 

Asianet News Hindi | Published : May 2, 2020 2:10 PM IST

भोपाल. भोपाल में अपने जन्म के महज कुछ दिनों के बाद ही कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आई नवजात बच्ची ठीक हो गई है। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि जन्म के नौ दिन बाद बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। सात अप्रैल को जन्मी इस नवजात बच्ची को उपचार के बाद शुक्रवार रात को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

हेल्थ वर्कर्स से फैला था कोरोना
बच्ची के पिता के अनुसार भोपाल के सरकारी सुल्तानिया जनाना अस्पताल में सात अप्रैल को जन्मी इस बच्ची में संभवत: अस्पताल की महिला स्वास्थ्यकर्मी से कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ। यह स्वास्थ्यकर्मी बच्ची के जन्म के समय ड्यूटी पर थी और बाद में यह महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गयी थी।

Latest Videos

बच्ची का नाम प्रकृति है
बच्ची के पिता ने बताया कि मेरी बच्ची ठीक होकर कल रात को वापस घर आ गयी है। हमने उसका नाम प्रकृति रखा है क्योंकि उसने एक महामारी के खिलाफ लड़ाई जीती है।

परिवार के अन्य लोग कोरोना निगेटिव
उन्होंने बताया कि बच्ची के जन्म के बाद मां और बच्चे को सुल्तानिया अस्पताल से 11 अप्रैल को छुट्टी दे दी गयी थी लेकिन बच्ची के जन्म के वक्त मौजूद रही स्वास्थ्यकर्मी की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर के बाद हमने अधिकारियों से संपर्क किया। 19 अप्रैल को नवजात बच्ची की जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गयी जबकि परिवार के अन्य सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

Share this article
click me!

Latest Videos

'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर