साधू का भेष धरकर इन्वर्टर में 14 किलो गांजा भरकर बेचने निकला था तस्कर, ओडिशा बना तस्करी का बड़ा अड्डा

ओडिशा से यूपी के झांसी में 14 किलो गांजे की सप्लाई करने निकले एक तस्कर को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की बरमकेला पुलिस ने बस स्टैंड से धरा दबोचा। तस्कर साधू के भेष में इन्वर्टर में गांजा भरकर निकला था। हालांकि पुलिस को मुखबिरी से सूचना मिल चुकी थी, लिहाजा वो बच नहीं सका।
 

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की बरमकेला पुलिस ने एक ऐसे शातिर गांजा(Hemp) तस्कर को पकड़ा है, जो साधू बनकर तस्करी करता था। हैरानी की एक बात यह भी है कि आरोपी तस्करी के नए-नए तरीके अपनाता था। वो इन्वर्टर में गांजा भरकर निकला था। आरोपी को बरमकेला बस स्टैंड से दबोच लिया गया। रायगढ़ के ASP लखन पाटले ने बताया- सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति इन्वर्टर के अंदर गांजा भरकर ओडिशा से झांसी जा रहा था। पुलिस ने इसको बस अड्डे से साधू की भेष में पकड़ा। इस व्यक्ति के पास से कुल 14 किलो गांजा बरामद हुआ। NDPS के तहत कार्रवाई की गई।

इस तरह आया पकड़ में
मुखबिर की सूचना के बाद थाना प्रभारी बरमकेला डीके मारकण्डे, प्रधान आरक्षक शम्भू पाण्डेय, आरक्षक तरुण महिलाने, विजय यादव, नंद कुमार चौहान की एक टीम ने बस स्टैंड पर नजर रखी। वहां तस्कर को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम अरूण पंचाल पिता स्व हरदेव पंचाल (52) निवासी चिरगांव रेल्वे स्टेशन के पास जिला झांसी उत्तर प्रदेश बताया। 

Latest Videos

ओडिशा बॉर्डर गांजा तस्करी का अड्डा बना
छत्तीसगढ़ से सटा ओडिश का बॉर्डर गांजा तस्करी का अड्डा बना हुआ है। 2 महीने पहले छत्तीसगढ़ की बालोद पुलिस ने ओडिशा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ और देश के दूसरे राज्यों में सप्लाई करने वाले एक गिरोह को पकड़ा था। इन लोगों के पास से एक वीडियो जब्त किया गया था। इसमें छत्तीसगढ़ के ओडिशा बार्डर के एक गांव में गांजे का गोदाम और तस्कर नजर आ रहे थे। यह वीडियो ओडिशा के मलकानगिरी के पास कदमगुड़ा क्षेत्र का बताया गया था। पिछले कुछ सालों से ओडिशा गांजे का एक बड़ा अड्डा बनता जा रहा है। तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के मकसद से पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा ने ओडिशा पुलिस के अधिकारियों से बातचीत भी की थी।

नदियों के रास्ते भी होती है तस्करी
ओडिशा में नदियों के किनारे बसे गांव गांजा तस्करी का अड्डा बना हुए हैं। यहां नदियों के रास्ते भी गांजा तस्करी होता है। अगर पुलिस ने रेड डाली, तो गांजा नदियों में बहा दिया जाता है। गांजा तस्कर ट्रक ड्राइवरों के जरिये भी तस्करी कराते हैं। कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की कोमाखान पुलिस ने गांजा तस्करों को पकड़ा था। ये कबाड़ के सामान में एक करोड़ 40 लाख कीमत का सात क्विंटल गांजा लेकर तस्करी करने निकले थे।

यह भी पढ़ें
झारखंड में डायन बताकर पति-पत्नी की हत्या, सबूत छिपाने आधा शव जलाया, आधे को जमीन में गाड़ा, 10 दिन बाद खुला राज
ऐसी तस्करी पहली बार: प्राइवेट पार्ट में आधा किलो सोना छुपाकर लाया युवक, जब परेशानी हुई तो खुद निकालकर दे दिया
UP के बागपत में छत गिरने से दो माह की बच्ची समेत तीन लड़कियों की मौत, मजदूरों के लिए बने घर हो गए थे जर्जर

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी