कर्नाटक के शनि मंदिर में मांस की माला चढ़ाने की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार, गॉडमैन हुआ फरार

कर्नाटक के एक मंदिर में मांस की माला चढ़ाने की कोशिश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला बेंगलुरू ग्रामीण क्षेत्र के डोडाबल्लापुर तालु के लॉर्ड शनैश्वरा श्री शनि महात्मा मंदिर का है।

 

Meat Garland Karnataka. कर्नाटक के एक मंदिर में मांस की माला चढ़ाने की कोशिश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला बेंगलुरू ग्रामीण क्षेत्र के डोडाबल्लापुर तालु के लॉर्ड शनैश्वरा श्री शनि महात्मा मंदिर का है। जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय मुनिराजू और 45 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक सोमशेखर ने शाम को करीब 4 बजे मंदिर परिसर पहुंचे और पार्किंग में ही उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया।

पहले भी कर चुके हैं ऐसी कोशिश

Latest Videos

इससे पहले जनवरी में भी दोनों ने ऐसा करने की कोशिश की थी और तभी से सुरक्षाकर्मियों की नजर इन पर रहती है। जब उनसे माला के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे भगवान की पूजा करने के लिए आए हैं। तब सुरक्षाकर्मियों ने पाया कि गुलाब के फूलों के पीछे मीट के टुकड़े भी लगे हुए हैं। मंदिर समित के प्रेसीडेंट ने बताया कि इन दोनों ने बताया कि वे एक व्यापारी की तरफ से आए जिसका बहुत नुकसान हो गया है और वह शनैश्वरा भगवान को यह माला चढ़ाना चाहता है। सुरक्षार्मियों को उनकी बात पर शक हुआ और जब जांच की गई तो माला में मांस के टुकड़े मिले।

पुलिस के हवाले किए गए दोनों आरोपी

इस पूछताछ के बाद मंदिर समिति ने दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस इस कहानी का अलग वर्जन बताती है। पुलिस के अनुसार खुद को गॉडमैन कहने वाले एक व्यक्ति ने ही दोनों को यह माला शनैश्वरा भगवान को चढ़ाने की नसीहत दी है जिसके बाद उनके जीवन में भगवान की कृपा हो जाएगी और वे आनंद में रहेंगे। हालांकि घटना के बाद तथाकथित गॉडमैन फरार हो गया है। इसी साल जनवरी में भी दोनों ने इसी तरह की माला चढ़ाने की कोशिश मंदिर में की थी। उस वक्त मुख्य पुजारी लंच के लिए बाहर गए थे। हालांकि तब वे माला को वहीं पर रखकर भाग खड़े हुए थे।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी से मिले नोकिया सीईओ: भारत के 6G टार्गेट-डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर चर्चा

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग