कांग्रेस का पीएम मोदी पर बड़ा हमला: चुनाव जीतने के लिए कराया पुलवामा अटैक? बीजेपी ने दिया करारा जवाब

Published : Mar 14, 2023, 10:04 AM IST
sukhjinder singh

सार

कांग्रेस नेता और राजस्थान कांग्रेस इंचार्ज सुखजिंदर सिंह रंधावा ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने पुलवामा अटैक को बीजेपी का साजिश करार दिया और कहा कि 2019 का चुनाव जीतने के लिए यह कराया गया? 

Congress Attacks BJP. कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है और कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के लिए पुलवामा हमले की साजिश रची गई। फरवरी 2019 में पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान मारे गए थे। कांग्रेस नेता ने यह भी कि भारत तभी बच सकता है जब मोदी राज खात्मा होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि 'घर में घुसकर मारेंगे'। कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि पुलवामा हमला कैसे किया गया?

रंधावा ने और क्या कहा

कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब में सभी तरह के माफियाओं को खत्म करने का काम किया। हमने अकाली दल को भी हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। क्या हम मोदी को खत्म नहीं कर सकते? कहा कि मेरा गांव पाकिस्तान से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर है। हमें पाकिस्तान से कभी डर नहीं लगता है। मोदी साहब कहते हैं कि घुसकर मारेंगे और देखिए पुलवामा हमला कैसे हो गया? इसकी जांच की जानी चाहिए। आज तक हमें यह पता नहीं चला कि वे कैसे मारे गए। क्या यह सिर्फ चुनाव जीतने के लिए नहीं हुआ? रंधावा ने जयपुर की पब्लिक रैली में यह बातें कही।

लोकसभा चुनाव के पहले हमला

रंधावा ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हमला होता है और सीआरपीएफ के 44 जवान मारे जाते हैं। इसके बाद भारत ने 26 फरवरी को बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया। जबकि उसी साल अप्रैल-मई में लोकसभा के चुनाव हुए। कांग्रेस द्वारा दिए जा रहे धरने के दौरान कांग्रेस नेता ने हिंडबर्ग रिपोर्ट का भी हवाला दिया। रंधावा ने पार्टी नेताओं से आपसी खींचतान भी खत्म करने की अपील की है क्योंकि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है जबकि इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

भारत बचाने के लिए खत्म हो मोदी राज

सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अगर मोदी सत्ता में रहते हैं तो भारत खत्म हो जाएगा। रंधावा ने यह भी कहा कि आप अपनी लड़ाई को दूर कीजिए और मोदी राज के खात्मे के बारे में सोचिए। यदि मोदी रह जाते हैं तो भारत खत्म हो जाएगा। वे कहते हैं कि उनके जैसा कोई देशभक्त दूसरा नहीं है। जबकि मोदी देशभक्ति का मतलब तक नहीं जानते हैं। क्या बीजेपी के किसी नेता ने आजादी की लड़ाई लड़ी है?

हिंडनबर्ग रिपोर्ट की हो जांच

रंधावा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच की मांग करती है और इसके लिए संयुक्त संसदीय समिति बनाई जानी चाहिए। रंधावा ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह मोदी अडानी को लेकर आए हैं जो भारत को बर्बाद कर रहा है। यदि मोदी राज का खात्मा होता है तो अडानी अपने आप खत्म हो जाएगा। मोदी देश को बेच रहे हैं। हमारी लड़ाई अडानी से नहीं हमारी लड़ाई बीजेपी से है। कांग्रेस सत्ता में आती है तो अडानी और अंबानी साथ नहीं आएंगे। वे जेल जाएंगे।

बीजेपी ने दिया जवाब

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने इन आरोपों को नकार दिया है और कहा कि उन्होंने मातृभूमि और देश का अपमान किया है। साथ प्रधानमंत्री पद की गरिमा की भी इंसल्ट की है। पूरे देश इससे व्यथित है।

यह भी पढ़ें

राज्यसभा नामिनेशंस: पीयूष गोयल ने कहा- 'पीएम ने ऑस्कर की तरह आउटस्टैंडिंग पर्सनैलिटीज को चुना'

 

 

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट किसने पैदा किया? ग्रुप कैप्टन एमजे ऑगस्टीन विनोद ने बताया कड़वा सच
इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?