गुजरात: वडोदरा में रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव, हिरासत में लिए गए 22 लोग, गृह मंत्री बोले होगी सख्त कार्रवाई

गुजरात के वडोदरा में रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव की दो घटनाएं हुईं। पुलिस ने 22 लोगों को इस संबंध में हिरासत में लिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की गई।

वडोदरा। गुजरात के वडोदरा के फतेहपुरा इलाके में गुरुवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव किया गया था। इस मामले में पुलिस ने 22 लोगों को हिरासत में लिया है। शुक्रवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। एक व्यक्ति पथराव में घायल हो गया था। वडोदरा के कुंभरवाड़ा इलाके में भी रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव किया गया था।

वडोदरा सिटी के ज्वाइंट सीपी मनोज निनामा ने बताया कि पुलिस द्वारा एरिया डोमिनेशन और कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। करीब 200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। अब तक 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव करने वाले 15-71 लोगों को पकड़ा गया है। आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज की मदद से की गई है। वडोदरा में अतिरिक्त बल भेजे गए हैं। पथराव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Latest Videos

तनाव वाले इलाकों में की जा रही पेट्रोलिंग

वडोदरा सिटी के कमिश्नर सीपी शमशेर सिंह ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव की कोशिश की थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मामले को संभाला। सभी जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। तनाव वाले इलाकों में पेट्रोलिंग की जा रही है। हमने अब तक 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। इनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। फतेहपुर में हुए पथराव में कोई घायल नहीं हुआ था। वहीं, कुंभरवाड़ा में हुए पथराव से कुछ लोग घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें- इंदौर रामनवमी हादसा: पहली बार अंदर हुआ हवन और बावड़ी धंसक गई, मरने वालों की संख्या 30 हुई, पढ़िए 10 बड़े पॉइंट्स

मुंबई के मालवणी में रामनवमी जुलूस के दौरान हाथापाई

मुंबई के मलाड के मालवणी क्षेत्र में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हाथापाई हुई थी। इस घटना में एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं। इस मामले में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। डीसीपी मुंबई अजय बंसल ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण थी, लेकिन अब नियंत्रण में है। इलाके में माहौल खराब करने के आरोप में 300 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- नए संसद भवन की लेटेस्ट तस्वीरें: जब अचानक न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग पहुंच गए PM Modi तो दिखा यह भव्य नजारा-10 PHOTOS

Share this article
click me!

Latest Videos

'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच