
पलक्कड. केरल में सरकार चला रही माकपा की युवा इकाई डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) की लीडर को बुधवार को केरल के चित्तिलामचेरी में उसके घर में बॉयफ्रेंड ने ही गला घोंटकर मार डाला। 24 वर्षीय सूर्यप्रिया अपने घर में कमरे में मृत पाई गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में चीकोड मूल(Cheekode native ) के 27 वर्षीय सुजीश को गिरफ्तार किया है। कथित तौर पर सुजीश ने सूर्या की हत्या के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
लंबे समय से रिलेशनशिप में थे
घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे की है। पुलिस ने कहा कि सूर्या प्रिया और सुजीश रिलेशनशिप में थे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या किन कारणों से की गई। पुलिस ने कहा कि सुजीश, जिसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उसने बताया कि सूर्य प्रिया की हत्या तब की, जब वह अपने घर पर अकेली थी। सूर्य प्रिया मेलारकोडु पंचायत में सामुदायिक विकास समाज (सीडीएस) इकाई की सदस्य थीं। वो सीपीएम की युवा शाखा, डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) की कोठानलोर इकाई की सचिव भी थी। वह DYFI की चित्तिलांचेरी क्षेत्रीय समिति की सदस्य भी थीं। यह चौंकाने वाली घटना तब सामने आई, जब पास के अनक्कप्पारा के रहने वाले सुजेश ने अलाथुर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और कबूल किया कि उसने महिला की हत्या तब की है। पुलिस ने कहा कि युवक से पूछताछ जारी है, लेकिन हत्या के असली मकसद का पता अभी तक नहीं चल सका है।
अप्रैल में हुई थी RSS कार्यकर्ता की हत्या
केरल में राजनीति से जुड़े लोगों की हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। इससे पहले अप्रैल में पलक्कड़ में ही दोपहर एक गिरोह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ता श्रीनिवासन (45) की जान ले ली थी। हमलावरों के एक गुट ने पलक्कड़ शहर में उनकी दुकान पर हमला किया था। आरोपी मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचे थे। इससे कुछ घंटे पहले यहीं के करीब एक गांव में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक नेता की हत्या कर दी गई थी। सुबैर (43) की जिले के एलाप्पल्ली में कथित तौर पर उस समय मार दिया गया था, जब वो जुमे पर एक मस्जिद में नमाज अदा कर घर लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें
40 साल पहले मिली थी इस लड़की की नेक्ड बॉडी, पीछे शर्ट से बंधे थे हाथ, अब खुली रेप-मर्डर मिस्ट्री
शादी के दिन ही दूल्हे ने सिर्फ इस वजह से दुल्हन को दे दी दर्दनाक मौत, धरी रह गई सुहागरात की तैयारी
Honeymoon Night पर अचानक गायब हुआ पति, अगले दिन इसी सेज पर पड़ी मिली पत्नी की लाश
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.