प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बेहद खास तरीके से रक्षाबंधन पर्व मनाया। प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले सफाईकर्मी, माली और अन्य कर्मचारियों की बेटियों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को बेहद खास तरीके से रक्षाबंधन पर्व मनाया। छोटी-छोटी बच्चियों ने पीएम की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने सिर पर हाथ रखकर बच्चों को आशीर्वाद दिया।
पीएमओ में काम करने वाले सफाईकर्मी, चपरासी, माली, ड्राइवर और अन्य कर्मचारियों की बेटियां प्रधानमंत्री आवास में नरेंद्र मोदी को राखी बांधने के लिए आईं थीं। नरेंद्र मोदी ने बच्चियों से बात की। उनसे उनका नाम पूछा और कहां पढ़ती हो, क्या पसंद है जैसे सवाल किए।
यह भी पढ़ें- जगदीप धनखड़ ने ली 14वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ, पॉलिटिक्स में 30 साल का अनुभव रखते हैं
नरेंद्र मोदी को राखी बांधकर बच्चियां काफी खुश दिखीं। करीब दो दर्जन बच्चियों ने प्रधानमंत्री को राखी बांधी, जिससे उनकी कलाई राखियों से भर गई। प्रधानमंत्री ने बच्चियों का मुंह मीठा करवाया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने रक्षाबंधन पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, "आप सभी को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई।" प्रधानमंत्री ने राखी बांधने आईं सभी बच्चियों को तिरंगा झंडा भेंट किया।
यह भी पढ़ें- तिरंगा भारत के अतीत के गौरव, वर्तमान की प्रतिबद्धता और भविष्य के सपनों को दर्शाता है: पीएम मोदी