
इस महीने के आखिर यानी 31 दिसंबर 2025 तक कुछ महत्वपूर्ण काम करने का समय है, वरना आपको गाड़ी, निवेश और टैक्स में नुकसान हो सकता है। इस वीडियो में जानें: सस्ती गाड़ी खरीदें – Maruti, Tata, MG, Hyundai जैसी कंपनियों की कारें 1 जनवरी से महंगी हो सकती हैं। MG ने पहले ही कीमतें 2% बढ़ा दी हैं। छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें – 31 दिसंबर तक FD और स्मॉल सेविंग्स स्कीम की दरें घट सकती हैं। ज्यादा ब्याज पाने के लिए अभी निवेश करें। आधार को पैन से लिंक करें – 31 दिसंबर तक लिंक न करने पर पैन इनएक्टिव हो सकता है और बैंक, ITR या म्यूचुअल फंड से जुड़ी परेशानियाँ हो सकती हैं। इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करें – 31 दिसंबर के बाद लेट फीस और रिफंड रोकने जैसी समस्याएं आ सकती हैं।