2 भीषण सड़क हादसे: बाड़मेर में 2 BSF जवानों की मौत, मथुरा यमुना एक्सप्रेस वे पर 4 की गई जान

Published : Nov 05, 2022, 07:00 AM ISTUpdated : Nov 05, 2022, 07:02 AM IST
 2 भीषण सड़क हादसे: बाड़मेर में 2 BSF जवानों की मौत, मथुरा यमुना एक्सप्रेस वे पर 4 की गई जान

सार

राजस्थान और उत्तर में हुए दो सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। राजस्थान में मरने वालों में BSF के जवान शामिल हैं। दोनों हादसे रात के समय हुए।

बाड़मेर/मथुरा. राजस्थान और उत्तर में हुए दो सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। राजस्थान में मरने वालों में BSF के जवान शामिल हैं। दोनों हादसे रात के समय हुए। राजस्थान के बाड़मेर में 4 नवंबर की रात करीब 9 बजे BSF के वाहन और एक ट्रक के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 2 जवानों की मौत हो गई। 5 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक जवान को चौहटन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 4 जवानों को बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

बाड़मेर हादसे की वजह
BSF के दो जवानों की हादसे के बाद मौके पर ही मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार, बीएसएफ की 83वीं बटालियन के 7 जवान किसी ऑफिशियल वर्क के लिए गांधीनगर (गुजरात) जा रहे थे। तभी चौहटन कस्बे के निकट उनके वाहन की एक तेज रफ्तार ट्रेलर से आमने-सामने से भिड़त हो गई। एक्सीडेंट की खबर लगते ही बीएसएफ के अधिकारी, जिला कलेक्टर लोकबंधु, एएसपी नरपतसिंह जैतावत, एसडीएम मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

इससे पहले 19 अगस्त को राजस्थानी के पाली जिले में भी एक भीषण हादसा हुआ था। उसमें 7 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 25 घायल हुए थे। हादसा पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में हुआ था, जब तीर्थ यात्रियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर मार दी थी। ये लोग जैसलमेर के रामदेवरा मंदिर जा रहे थे।

यूपी के यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा-4 की मौत
4 नवंबर की देर रात यूपी के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण हादसे में 4 लोगां की मौत हो गई। यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 87 पर 2 कारों में टक्कर हो गई थी। हादसे में 4 लोग घायल हैं। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा मथुरा जिले के सुरीर थाना क्षेत्र में हुआ।

इससे पहले 12 मई को ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी। कुछ लोग गाड़ी में बैठकर आगरा से नोएडा की तरफ जा रहे थे, तभी जेवर टोल प्लाजा के पास हादसा हो गया था।

2021 में ट्रैफिक हादसों में गई 1.73 लाख लोगों की जान
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो(NCRB) के आंकड़े के अनुसार 2020 की तुलना में 2021 में यातायात से जुड़े हादसों में अधिक लोगों की मौत हुई है। 2021 में 1,73,860 लोगों की मौत ट्रैफिक हादसों के चलते हो गई। सबसे अधिक मौतें उत्तर प्रदेश में हुईं।

2021 में देशभर में करीब 4.22 लाख ट्रैफिक हादसे हुए। इन हादसों में 1.73 लाख लोगों की मौत हो गई। ट्रैफिक हादसे से मौत के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहा। यहां के 24,711 लोगों ने दुर्घटना के चलते अपनी जान गंवा दी। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु रहा। यहां एक साल में हादसों में 16,685 लोगों की मौत हुई। 

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार भारत में ट्रैफिक हादसों की संख्या में वृद्धि हुई है। 2020 में हादसे की 3,68,828 घटनाएं रिपोर्ट की गईं थीं। 2021 में हादसों की 4,22,659 घटनाएं रिपोर्ट की गईं। 2021 में हुए 4,22,659 ट्रैफिक हादसों में 4,03,116 सड़क हादसे, 17,993 रेलवे हादसे और 1,550 रेलवे क्रॉसिंग हादसे शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें
अंकिता भंडारी मर्डर:11 नवंबर को हो सकता है कोई बड़ा खुलासा, रिसॉर्ट में लगी आग व 'बुलडोजर एक्शन' पर शक
बाइक क्या टच हुई गुस्सा गया सांड..सींग का दाव मारते हुए फेंकी गाड़ी, हवा में उड़ते हुए जमीन में गिरे, और फिर..

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला