7 जवानों को मिलेगा जीवन रक्षा पदक, RPF ने 4 सालों में 1650 लोगों को ट्रेन के नीचे आने से बचाया

अकसर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें ट्रेन के नीचे आने वालों को रेलवे सुरक्षा बल(RPF) के जवानों को अपनी जान पर खेलते हुए देखा जाता रहा है। इनमें से कई अपनी जान तक गंवा देते हैं। 7 जांबाज़ों को वर्ष 2021 श्रृंखला के जीवन रक्षा पदकों से सम्‍मानित किया जाएगा। इनमें दो जवान अग्निशमन सेवा(fire service) के भी हैं।

नई दिल्ली. अकसर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें ट्रेन के नीचे आने वालों को रेलवे सुरक्षा बल(RPF) के जवानों को अपनी जान पर खेलते हुए देखा जाता रहा है। इनमें से कई अपनी जान तक गंवा देते हैं। 7 जांबाज़ों को वर्ष 2021 श्रृंखला के जीवन रक्षा पदकों से सम्‍मानित किया जाएगा। इनमें दो जवान अग्निशमन सेवा(fire service) के भी हैं। (फोटो क्रमश: ज्ञान चंद. अनिल कुमार, दिनकर तिवारी, त्रिदीप पॉल, राजबीर सिंह, संजीत कुमार राम और बोंगू नरसिम्‍हा राव।)

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) “मिशन जीवन रक्षा” के अंतर्गत एक मिशन की तरह लोगों के जीवन की रक्षा करता आया है। इस मिशन के अंतर्गत पिछले 4 वर्षों में आरपीएफ के जांबाज़ों ने रेलवे स्‍टेशनों पर 1650 लोगों के जीवन को चलती ट्रेन के पहियों से रौंदे जाने से बचाया है। वर्ष 2021 के दौरान आरपीएफ कर्मियों ने ऐन उस मौके पर 601 लोगों की जिंदगी बचाई, जब वे चलती रेलगाड़ी के पहियों के नीचे आने ही वाले थे। आरपीएफ कर्मियों की बहादुरी के इन कार्यों के लिए वर्ष 2018 से हर साल महामहिम राष्ट्रपति उन्‍हें जीवन रक्षा पदक से सम्मानित करते आ रहे हैं। अतीत में, वर्ष 2018, 2019 और 2020 में आरपीएफ के क्रमशः 01, 03 और 05 कर्मियों इन पदकों से सम्मानित किया जा चुका है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-घुटने तक बर्फ में चलकर सीमा की रक्षा कर रहे जवान, रहे चाहे कितनी भी कड़ी चुनौती, नहीं रुकते इनके कदम

7 जवानों को किया जाएगा सम्मानित
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  ने आरपीएफ के सात (07) जांबाज़ कर्मियों को वर्ष 2021 श्रृंखला के जीवन रक्षा पदकों  से सम्मानित करने को मंजूरी दी है।  

सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक(एसजेआरपी) 
सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक नागरिकों के अलावा सशस्त्र बलों,पुलिस अथवा अग्निशमन सेवा के ऐसे जांबाज़ों की वीरता को सम्‍मानित करने के लिए प्रदान किया जाता है,जो अपने कर्तव्‍य का निर्वहन करते हुए अपने जीवन को संकट में डालकर अन्य लोगों की बहुमूल्य जिंदगियों की रक्षा करते हैं। इस सम्‍मान के अंतर्गत पदक, प्रमाण पत्र और 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है। वर्ष 2021 में आरपीएफ के इन बहादुरों को सम्मानित किया गया है-

ज्ञान चंद (मरणोपरांत) राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र: ज्ञान चंद, हेड कांस्टेबल आरपीएफ, उत्तर मध्य रेलवे, 2 मई 2021 को भरवारी स्टेशन पर रात लगभग 11:41 बजे रोजनामचा राइटर के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे थे। तभी उन्‍होंने एक महिला को आत्महत्या करने के इरादे से सामने से आती प्रयागराज-जाजपुर एक्सप्रेस की ओर मुंह करके पटरी पर खड़े देखा। ज्ञान चंद ने उस महिला को चौकन्‍ना किया, लेकिन वह पटरी से नहीं हटी। यह देख कर ज्ञान चंद ने उस महिला की ओर छलांग लगाई और पलक झपकते ही उस महिला को उसकी सुरक्षा के लिए परे धकेल दिया। लेकिन वह खुद को नहीं बचा सके और सामने से आती ट्रेन से टकरा गए और कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

अनिल कुमार सीआर: 3 दिसंबर 2019 को रात लगभग 10:29 बजे अनिल कुमार, कांस्टेबल, रेलवे सुरक्षा बल, मुंबई मंडल/मध्‍य रेलवे ठाणे स्टेशन पर यात्रियोंके सामान जो चोरी होने से बचाने और उसका पता लगाने के लिए तैनात थे।  तभी उनकी नजर एक व्यक्ति पर पड़ी, जो पटरी से प्लेटफार्म नंबर-7 पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, जबकि सामने से आती ट्रेन नंबर 18029 उसके बहुत करीब पहुंच चुकी थी। अनिल कुमार उस समय प्‍लेटफॉर्म नंबर-6 पर थे। उस व्‍यक्ति के जीवन को खतरे में देख उन्‍होंने अपने जीवन की परवाह न करते हुए पटरी पर छलांग लगा दी और क्षण भर ही उस व्‍यक्ति को खतरे से बाहर निकाल दिया। सही समय पर और साहसपूर्ण कार्रवाई के कारणवह एक व्यक्ति के मूल्यवान जीवन को बचाने में सक्षम हो सके।

यह भी पढ़ें-देशभर में शुरू हो रहे 100 सैनिक स्कूलों में ई-काउंसिलिंग के जरिये होंगे एडमिशन, जानिए पूरी प्रक्रिया

उत्‍तम जीवन रक्षा पदक (यूजेआरपी)
नागरिकों के अलावा सशस्त्र बलों,पुलिस अथवा अग्निशमन सेवा के ऐसे जांबाज़ों की वीरता को सम्‍मानित करने के लिए प्रदान किया जाता है, जो अपने कर्तव्‍य का निर्वहन करते हुए अपने जीवन को संकट में डालकर अन्य लोगों की बहुमूल्य जिंदगियों की रक्षा करते हैं। इस सम्‍मान के अंतर्गत पदक, प्रमाण पत्र और 1.5 लाख रुपये (डेढ़ लाख रुपये) का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है. वर्ष 2021 में आरपीएफ के निम्नलिखित कर्मियों को उत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया है-

दिनकर तिवारी और त्रिदीप पॉल, ईआर: कोलकाता के 14 स्ट्रैंड रोड स्थित न्यू कोइलाघाट बिल्डिंग की 13वीं मंजिल में  8 मार्च 2021 को भीषण आग भड़क उठी, जिसमें कई लोग आग और धुएं के कारण फंस गए। यह देख कांस्‍टेबल दिनकर तिवारी और कांस्टेबल त्रिदीप पॉल ने अपनी जान और सुरक्षा की परवाह न करते हुए अदम्‍य साहस का परिचय देते हुए न केवल आग बुझाने में मदद की बल्कि इमारत में फंसे तीन लोगों की भी रक्षा की। 

राजबीर सिंह, एनआर: 23 जुलाई 2021 को रात 10:42 बजे, एक यात्री चलती ट्रेन नंबर 04379 में चढ़ने की कोशिश कर रहा था कि तभी वह फिसल गया और उसका पैर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। उस समय  ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल राजबीर सिंह फौरन इस यात्री की ओर दौड़े और उसे चलती ट्रेन से सुरक्षित बाहर खींच लिया और इस दौरान वह भी घायल हो गए। इस विकट परिस्थिति से जूझते हुए खुद को शांत रखते हुए कांस्टेबल राजबीर सिंह अपने जीवन को संकट में डालकर एक अनमोल जीवन बचाने में सफल रहे।

संजीत कुमार राम,एसईआर: बिष्णुपुर रेलवे स्टेशन पर 20 जुलाई 2021 को एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने के इरादे से सामने से आ रही ट्रेन के आगे पटरी पर छलांग लगा दी। ट्रेन जब 100 मीटर की दूरी पर थी तो एचसी / संजीत कुमार राम की नज़र उस व्यक्ति पर पड़ी। वह तुरंत मौके की ओर लपके और अपनी जान की परवाह किए बिना उसे पटरी से परे धकेल दिया। 

यह भी पढ़ें-Kashmir में फिलिस्तीन जैसी स्थिति बताने वाले डॉक्यूमेंट्री से रूस की सरकार ने पल्ला झाड़ा

जीवन रक्षा पदक (जेआरपी) :नागरिकों के अलावा सशस्त्र बलों,पुलिस अथवा अग्निशमन सेवा के ऐसे जांबाज़ों की वीरता को सम्‍मानित करने के लिए प्रदान किया जाता है, जो अपने कर्तव्‍य का निर्वहन करते हुएअपने जीवन को संकट में डालकर अन्य लोगों की बहुमूल्य जिंदगियों की रक्षा करते हैं। इस सम्‍मान के अंतर्गत पदक, प्रमाण पत्र और 1 लाख रुपये (एक लाख रुपये) का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है. वर्ष 2021 में आरपीएफ के इन कर्मियों को जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया है-

बोंगू नरसिम्‍हा राव, एसईआर: बांकुरा रेलवे स्टेशन पर 12 फरवरी 2021 को एक व्यक्ति ने सामने से आ रही ट्रेन नंबर- 08027 (एएसएन–केजीपी पैसेंजर) के सामने आत्महत्या करने के इरादे से पटरी पर छलांग लगा दी। सीटी/बोंगू नरसिम्हा राव ने उस व्यक्ति को देखा और वह तुरंत मौके की ओर लपके और अपनी जान की परवाह किए बिना उसे पटरी से परे धकेल दिया। 

यह भी पढ़ें-ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स सेल की छापामार कार्रवाई, तीन जगहों से 1.21 करोड़ की ड्रग्स बरामद

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025