सार

एंटी नारकोटिक्स सेल(Anti Narcotics Cell) ने मुंबई में तीन अलग-अलग जगहों से 1,21 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की है। इस कार्रवाई में 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल के डीसीपी दत्ता नलावाड़े ने बताया कि आगे की जांच जारी है। 

मुंबई. ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए मुंबई की एंटी नारकोटिक्स सेल(Anti Narcotics Cell) ने मुंबई में तीन अलग-अलग जगहों से 1,21 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की है। इस कार्रवाई में 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल के डीसीपी दत्ता नलावाड़े ने बताया कि आगे की जांच जारी है। बता दें कि महाराष्ट्र; खासकर मुंबई में ड्रग्स माफिया काफी सक्रिय हैं। इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें-कर्नाटक में हिजाब को लेकर विरोध प्रदर्शन के बीच हिंसा की साजिश, चाकू के साथ दो युवक गिरफ्तार

पहली कार्रवाई घाटकोपर में
एंटी नारकोटिक्स सेल ने पहली कार्रवाई घाटकोपर में की। घाटकोपर यूनिट को खबर मिली थी कि यहां कुछ लोग ड्रग्स का धंधा कर रहे हैं। यहां छापा माारकर ढाई किलो चरस बरामद की गई। इस मामले में तीन ड्रग्स पेडलर पकड़े गए हैं। बरामद चरस की कीमत 75 लाख रुपए बताई गई है। 

एंटी नारकोटिक्स सेल को खबर मिली थी कि एक पेडलर गोवंडी के बैगनवाड़ी इलाके में ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए आने वाला है। इस खबर के आधार पर पुलिस की टीम ने जाल बिछाया। यहां से पकड़े गए पेडलर के पास से 1 किलो से ज्यादा चरस बरामद हुई है। पुलिस ने इस आरोपी की निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को बड़ी मात्रा में चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें-Kashmir में फिलिस्तीन जैसी स्थिति बताने वाले डॉक्यूमेंट्री से रूस की सरकार ने पल्ला झाड़ा

पर्स में ड्रग्स लेकर जा रही थी महिला
दूसरी कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स सेल की वर्ली यूनिट ने की। धारावी इलाके से एक महिला को पकड़ा गया। यह महिला धारावी 90 फीट रोड पर पर्स में ड्रग्स लेकर जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस पहले से ही एक्टिव थी। महिला को रोककर जब उसके पर्स की तलाशी ली गई, तो अंदर से 26 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 2 लाख 60 हजार रुपये बताई जाती है। यह महिला ड्रग्स पेडलर है।

यह भी पढ़ें-पति रोज करता था शर्मनाक कांड, पत्नी को पता चला राज तो फ्रूट की तरह बीबी को काट मार डाला

तीसरी कार्रवाई में अफ्रीकन शख्स पकड़ा गया
एंटी नारकोटिक्स सेल की बांद्रा यूनिट ने सांताक्रूज इलाके से एक अफ्रीकन शख्स को पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर एंटी नारकोटिक्स यहां तलाशी अभियान चला रही थी, तभी वहां से अफ्रीकन शख्स निकला। वो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 22.50 लाख रुपये की कीमत का एमडीएमए ड्रग्स और 21.50 लाख रुपए की कीमत का एलएसडी पेपर बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें-Punjab Election 2022: फिर भिड़े बैंस-कड़वल समर्थक, ईंट पत्थर चले, फायरिंग से माहौल तनावपूर्ण