तिहाड़ जेल में गैंगस्टर की हत्या, तमिलनाडु के 7 पुलिसकर्मी निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला?

Published : May 08, 2023, 12:18 PM ISTUpdated : May 08, 2023, 12:19 PM IST
tihar jail

सार

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के मामले में तिहाड़ जेल के 7 तमिलनाडु विशेष पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

नई दिल्ली: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuriya) की हत्या के मामले में तिहाड़ जेल के 7 तमिलनाडु विशेष पुलिसकर्मियों (Tamil Nadu Special Police) को निलंबित कर दिया गया है। सभी पुलिसकर्मी टिल्लू की हत्या के समय ड्यूटी पर तैनात थे। इस बात की जानकारी जेल अधिकारियों ने दी।जेल अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों की लापरवाही को लेकर TNSP के अधिकारियों के साथ उनकी एक बैठक भी हुई। इस दौरान उन्होंने अपने कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई (departmental action ) करने का आश्वासन दिया।

जेल के एक अधिकारी ने कहा कि तमिलनाडु पुलिस ने अब अपने सात कर्मियों को निलंबित कर दिया है और उन्हें वापस बुला लिया है। अधिकारियों ने कहा कि TNSP के कर्मी सेल नंबर आठ पर तैनात थे, जहां यह घटना हुई थी। बता दें कि TNSP तिहाड़ जेल परिसर में गैंगस्टर को सुरक्षा प्रदान कर रहे थे।

तिहाड़ जेल का सीसीटीवी वायरल

तिहाड़ जेल का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि कथित तौर पुलिस के सामने ताजपुरिया पर चाकू से हमला हुआ और पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही दरअसल, ताजपुरिया पर मंगलवार सुबह जेल के अंदर कथित रूप से गोगी गिरोह के चार सदस्यों ने तात्कालिक हथियारों से हमला कर दिया था। हालांकि, हमले में वह बच गया था।

सुरक्षाकर्मियों ने नहीं की बचाने की कोशिश

इसके बाद उसे जेल के सुरक्षाकर्मियों द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी एक बार फिर उस पर हमला हो गया। फुटेज में दिख रहा है कि इस दौरान सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे , जबकि हमलावर गैंगस्टर पर हमला करता रहा। बता दें कि दिल्ली कारागार के महानिदेशक संजय बेनीवाल ने तमिलनाडु पुलिस को पत्र लिखकर उनसे अपने कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था।

यह भी पढ़ें- Manipur violence: मणिपुर हिंसा पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, संघर्षरत गुटों से बातचीत के लिए तैयार हुई सरकार

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!