तिहाड़ जेल में गैंगस्टर की हत्या, तमिलनाडु के 7 पुलिसकर्मी निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला?

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के मामले में तिहाड़ जेल के 7 तमिलनाडु विशेष पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

नई दिल्ली: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuriya) की हत्या के मामले में तिहाड़ जेल के 7 तमिलनाडु विशेष पुलिसकर्मियों (Tamil Nadu Special Police) को निलंबित कर दिया गया है। सभी पुलिसकर्मी टिल्लू की हत्या के समय ड्यूटी पर तैनात थे। इस बात की जानकारी जेल अधिकारियों ने दी।जेल अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों की लापरवाही को लेकर TNSP के अधिकारियों के साथ उनकी एक बैठक भी हुई। इस दौरान उन्होंने अपने कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई (departmental action ) करने का आश्वासन दिया।

जेल के एक अधिकारी ने कहा कि तमिलनाडु पुलिस ने अब अपने सात कर्मियों को निलंबित कर दिया है और उन्हें वापस बुला लिया है। अधिकारियों ने कहा कि TNSP के कर्मी सेल नंबर आठ पर तैनात थे, जहां यह घटना हुई थी। बता दें कि TNSP तिहाड़ जेल परिसर में गैंगस्टर को सुरक्षा प्रदान कर रहे थे।

Latest Videos

तिहाड़ जेल का सीसीटीवी वायरल

तिहाड़ जेल का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि कथित तौर पुलिस के सामने ताजपुरिया पर चाकू से हमला हुआ और पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही दरअसल, ताजपुरिया पर मंगलवार सुबह जेल के अंदर कथित रूप से गोगी गिरोह के चार सदस्यों ने तात्कालिक हथियारों से हमला कर दिया था। हालांकि, हमले में वह बच गया था।

सुरक्षाकर्मियों ने नहीं की बचाने की कोशिश

इसके बाद उसे जेल के सुरक्षाकर्मियों द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी एक बार फिर उस पर हमला हो गया। फुटेज में दिख रहा है कि इस दौरान सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे , जबकि हमलावर गैंगस्टर पर हमला करता रहा। बता दें कि दिल्ली कारागार के महानिदेशक संजय बेनीवाल ने तमिलनाडु पुलिस को पत्र लिखकर उनसे अपने कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था।

यह भी पढ़ें- Manipur violence: मणिपुर हिंसा पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, संघर्षरत गुटों से बातचीत के लिए तैयार हुई सरकार

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News