
Punjab News: पंजाब के फाजिल्का जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां अबोहर के एक इलाके में आठ साल की मासूम बच्ची के साथ 70 साल के बुजुर्ग ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फाजिल्का वासी एक परिवार पिछले कुछ समय से इस एरिया में किराये के मकान पर रह रहा है।
पीड़िता के माता-पिता ने बताया कि दोपहर में उनकी बच्ची पड़ोस के घर में खेलने गई थी। खेलने के बाद जब वह घर लौटी तो उसके पेट में तेज दर्द होने लगा। जब मां ने बच्ची से इसका कारण पूछा तब उसने सारी सच्चाई बताई। जब उन्होंने बच्ची के कपड़े पर खून देखा तो उसे पास के अस्पताल में भर्ती करवाया।
यह भी पढ़ें: भारत लौटा वतन का सितारा और 140 करोड़ देशवासियों का गौरव, अंतरिक्ष से लौटे Shubhanshu Shukla का दिल्ली में भव्य स्वागत
अस्पताल की डॉक्टर शिल्पा ने बताया कि शुरुआती जांच में बच्ची के साथ गलत काम होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, मेडिकल टीम ने सैंपल लेकर आगे की जांच के लिए भेज दिए हैं ताकि पूरी रिपोर्ट साफ हो सके। वहीं, थाना प्रभारी परमजीत कुमार ने कहा कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।