रौद्र रूप दिखा रहा प्री-मानसून बारिश, 125 साल का रिकॉर्ड टूटा, अब तक 71 लोगों की हुई मौत

Published : Jun 01, 2025, 09:21 AM IST
125 years Old Record Broke In Karnataka

सार

Karnataka Weather: कर्नाटक में प्री-मानसून बारिश ने 125 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिससे 71 लोगों की मौत हो गई और भारी नुकसान हुआ है। मई में सामान्य से 197% अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

Karnataka Weather: प्री-मानसून बारिश ने ही 125 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह बारिश प्री-मानसून मौसम और मई महीने में दर्ज की गई अब तक की सबसे अधिक वर्षा है। दिल्ली से लेकर कर्नाटका तक में बारिश अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कार्यालय ने शनिवार को बताया कि अप्रैल से अब तक हुई भारी बारिश के कारण राज्य में 71 लोगों की मौत हो चुकी है। बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है और कई जगह नुकसान भी हुआ है।

125 साल का रिकॉर्ड टूटा

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, कर्नाटक में मई महीने में आमतौर पर करीब 74 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 219 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 197 प्रतिशत ज्यादा है।मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान में बताया गया है कि 1 अप्रैल से 31 मई तक बारिश और तेज तूफान के कारण कुल 71 लोग जान गंवा चुके हैं। इनमें से 48 की मौत बिजली गिरने से हुई, 9 पेड़ गिरने से, 5 घर गिरने से, 4 डूबने से, 4 भूस्खलन से और 1 को बिजली का झटका लगने से जान गंवानी पड़ी। मृतकों के परिवारों को सरकार ने 5 लाख रुपये का आपातकालीन मुआवजा दिया है।

यह भी पढ़ें: Monsoon: पूर्वोत्तर में बारिश ने कहर बरपाया, 5 राज्यों में भूस्खलन-बाढ़ से 18 लोगों की मौत

बारिश और तूफान की वजह से 702 जानवर मरे 

इसके अलावा इस बारिश और तूफान की वजह से 702 जानवर भी मारे गए हैं, जिनमें 225 बड़े और 477 छोटे जानवर शामिल हैं। इनमें से 698 जानवरों के नुकसान के लिए मुआवजा भी संबंधित लोगों को पहले ही दिया जा चुका है। बारिश से कुल 2,068 घरों को नुकसान पहुंचा है। जिन घरों को नुकसान हुआ है, उनमें से 75 घर पूरी तरह टूट गए हैं और 1,993 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। अब तक 1,926 घरों के मालिकों को मुआवजा भी दिया जा चुका है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला