
Narendra Modi Speech: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला की प्राचीर से देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नाम लिए बिना अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी साफ संदेश दे दिया कि भारत उनकी टैरिफ की धमकियों के आगे झुकने वाला नहीं।
नरेंद्र मोदी ने कहा, "छोटे किसानों, पशु पालकों और मछुआरों तक आज हम अनेक योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं। भारत के किसान, पशु पालक, मछुआरे, ये हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं। भारत के किसानों, मछुआरों, पशु पालकों से जुड़ी किसी भी अहितकारी नीति के आगे मोदी दीवार बनकर खड़ा है। भारत अपने किसानों, पशु पालकों, मछुआरों के संबंध में कभी भी कोई समझौता स्वीकार नहीं करेगा।"
अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाए जाने की ओर संकेत देते हुए पीएम ने कहा, "किसी दूसरे की लकीर छोटी करने के लिए अपनी ऊर्जा हमें नहीं खपानी है। हमें पूरी ऊर्जा के साथ हमारी लकीर को लंबा करना है। हम अगर अपनी लकीर लंबी करते हैं तो दुनिया भी हमारा लोहा मानेगी। आज जब वैश्विक परिस्थितियों में आर्थिक स्वार्थ दिनों दिन बढ़ रहा है। तब समय की मांग है कि हम इन संकटों को लेकर रोते बैठने की जरूरत नहीं है। हिम्मत के साथ हम अपनी लकीर को लंबी करें। मैं 25 साल के शासन के अनुभव से कह सकता हूं अगर ये रास्ता हमने चुन लिया, हर किसी ने चुन लिया तो फिर कोई स्वार्थ हमें अपने चंगुल में नहीं फंसा सकता।
यह भी पढ़ें- लाल किले से पाकिस्तान को ललकारते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम ने दिया बड़ा संकेत, कहा- सेना आगे भी…
बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बात हो रही है। भारत डेयरी और कृषि क्षेत्र में अमेरिकी सामानों के लिए अपना बाजार खोले इसके लिए अमेरिका दबाव बना रहा है। भारत अमेरिकी नॉनवेज दूध से बने सामानों को आयात करने को तैयार नहीं। इसके चलते व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने में बाधा आ रही है। इस बीच ट्रंप ने रूसी तेल खरीदने का बहाना बनाते हुए भारत से होने वाले आयात पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है।
यह भी पढ़ें- 79th Independence Day: 'न्यूक्लियर की धमकी हम नहीं सहेंगे, मुंहतोड़ जवाब देंगे, खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते'
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.