पीयूष गोयल: नरेंद्र मोदी सरकार के ताकतवर मंत्रियों की लिस्ट में पीयूष गोयल का भी नाम प्रमुखता से है। चार्टर्ड अकाउंटेंड रहे पीयूष गोयल, राजनीति में आने से पहले इन्वेस्टमेंट बैंकर रह चुके हैं। वह मोदी सरकार में विभिन्न मंत्रालयों को संभाल चुके हैं। राज्यसभा में सदन के नेता हैं। समय-समय पर पार्टी और सरकार की ओर से मोर्चा भी संभालते हैं। कोयला, बिजली, रेलवे और वित्त जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल चुके पीयूष गोयल पर अब दूसरे मंत्रालयों की जिम्मेदारी है। इस समय गोयल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री (2019-वर्तमान), उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण (2020-वर्तमान) और कपड़ा मंत्रालय (2021-वर्तमान) संभाल रहे हैं।